भिवानी कोर्ट परिसर में शख्स को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी

कोर्ट परिसर में हुई वारदात के कुछ ही देर बाद रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर हमले की जिम्मेदारी ली. गैंग ने दावा किया कि जिस शख्स पर हमला किया गया, वह हरि उर्फ हरिया का साथी था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भिवानी कोर्ट परिसर में एक शख्स पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरियाणा के भिवानी जिले में गुरुवार को कोर्ट परिसर में एक शख्स पर अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली चला दी.
  • गोली लगने से शख्स गंभीर रूप से हालत हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
  • रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा हरिया का साथ देने पर यही अंजाम होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हरियाणा के भिवानी जिले में गुरुवार को एक दिल दहलादेने वाली घटना हो गई. कोर्ट परिसर में एक शख्स पर अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली (Bhiwani Court Firing) चला दी. गोली लगने से शख्स गंभीर रूप से हालत हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति कुर्सी पर बैठा था. उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोली चला दी.  शख्स का हेल्थ अपडेट अब तक सामने नहीं आया है. भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि फिलहाल उसकी पहचान की जा रही है और पूरे मामले की जांच भी चल रही है. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग ने ली है. 

ये भी पढ़ें- 2 साल के बेटे को 13वीं मंजिल से फेंका, फिर मां ने लगा दी मौत की छलांग, इतने बड़े फैसले की वजह उलझी

कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोलीकांड

कोर्ट परिसर में हुई वारदात के कुछ ही देर बाद रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर हमले की जिम्मेदारी ली. गैंग ने दावा किया कि जिस शख्स पर हमला किया गया, वह हरि उर्फ हरिया का साथी था. इसी वजह से उसे निशाना बनाया गया. रोहित गोदारा गैंग ने साफ चेतावनी दी कि जो भी हरिया का साथ देगा उसका अंजाम भी मौत होगा.

रोहित गोदारा गैंग ने क्या कहा?

 "भिवानी कोर्ट परिसर में जो हत्या हुई है, वह हरिया का साथी था. हमने उसे मरवाया है और इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं. जो भी हरिया का साथी होगा, वह हमारा दुश्मन है और उसका भी यही अंजाम होगा." गैंग ने यह भी आरोप लगाया कि मारे गया शख्स रवि उनके दुश्मनों की हत्या में शामिल था. 

शराब ठेके पर फायरिंग की भी ली जिम्मेदारी

गोदारा गैंग ने अपनी पोस्ट में यह भी कबूल किया कि दो दिन पहले करनाल/कुरुक्षेत्र में शराब ठेके पर जो फायरिंग हुई थी, वह भी उन्होंने ही कराई थी. उन्होंने शराब ठेकेदारों को धमकी दी कि जो फोन कॉल्स रिसीव नहीं करेंगे, उनका अंजाम भी ऐसा ही होगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Herbalife और Mega Foundation बदल रहे भारत के तालाब और खेत की दशा | Farmers | crops | Ponds