रॉबर्ट वाड्रा हुए कोरोना पोजिटिव, और प्रियंका ने भी खुद को किया 'आइसोलेट'

'रॉबर्ट ने अपने पोस्‍ट में आगे लिखा, 'सौभाग्‍य से इस समय बच्‍चे हमारे साथ नहीं हैं, घर में अन्‍य सभी निगेटिव हैं. उम्‍मीद है कि हम जल्‍द ही सामान्‍य जिंदगी में वापस लौटेंगे. आप सभी के कुशलता के संदेशों के लिए बहुत-बहुत धन्‍यवाद. '

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्‍ट के जरिये कोरोना पॉजिटिव होने जानकारी दी है
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) कोविड-19 पॉजिटिव ( COVID-19 Positive) पाए गए हैं. राबर्ट ने फेसबुक पोस्‍ट के जरिये यह जानकारी दी. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा, 'दोस्‍तों, दुर्भाग्‍य से मैं किसी कोविड-19 पॉ‍जिटिव के संपर्क में आ गया हूं और कोविड पॉ‍जिटिव पाया गया है. में अभी तक Asymptomatic (कोरोना के लक्षण नजर नहीं आना) हूं. कोराना गाइडलाइन के लिहाज से प्रियंका और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है, हालांकि प्रियंका निगेटिव है.'

रॉबर्ट ने अपने पोस्‍ट में आगे लिखा, 'सौभाग्‍य से इस समय बच्‍चे हमारे साथ नहीं हैं, घर में अन्‍य सभी निगेटिव हैं. उम्‍मीद है कि हम जल्‍द ही सामान्‍य जिंदगी में वापस लौटेंगे. आप सभी के कुशलता के संदेशों के लिए बहुत-बहुत धन्‍यवाद. '

Hi Friends, Unfortunatley, I came into contact with someone COVID +ve and have tested positive for COVID although I am...

Posted by Robert Vadra on Friday, 2 April 2021

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी एक ट्वीट के जरिये अपने को आइसोलेट करने की जानकारी दी है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है. मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी. इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं. मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूं.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?
Topics mentioned in this article