कैटरीना कैफ के गालों जैसी हो सड़कें : गहलोत सरकार के मंत्री का अजीबोगरीब बयान

पौंख गांव में जब मंत्री के स्वागत कार्यक्रम में लोगों ने सड़क की मांग की तो उन्होंने कहा कि अब सड़कें कैटरीना कैफ के गालों की तरह बनेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अजीबोगरीब बयान- राजस्थान के मंत्री ने सड़क की तुलना कैटरीना कैफ के गालों से कर दी...
नई दिल्ली:

राजस्थान में गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) के राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सड़कें कैटरीना कैफ (Katrina kaif') के गालों जैसी बनानी चाहिए. बता दें कि गुढ़ा राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में आए थे.  पौंख गांव में जब स्वागत कार्यक्रम में लोगों ने सड़क की मांग की तो उन्होंने पहले कहा कि हेमामालिनी के गालों जैसी सड़क होनी चाहिए फिर पब्लिक से बोले कि वो नई हीरोइन का नाम नहीं जानते, पब्लिक से जब कैटरीना कैफ का नाम सामने आया तो फिर गुढ़ा बोले सड़क कैटरीना कैफ के गालों जैसी होनी चाहिए. मौके पर मौजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को मजाकिया लहजे में कहा कि मेरे इलाके में कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बनानी चाहिए. राज्यमंत्री के इस बयान की काफी चर्चाएं हो रही हैं. मंत्री के बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मंत्री  मौके पर अधिकारियों को अपने इलाके में विकास के कार्यों और योजनाओं को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर गुढ़ा जगह- जगह स्वागत भी किया गया.

लालू भी फंस चुके हैं ऐसे विवाद में

ये पहली बार नहीं है जब सड़क की तुलना किसी अभिनेत्री के गालों से की गई हो. इससे पहले लालू प्रसाद यादव भी अभिनेत्री हेमा मालिनी के गालों से कर चुके हैं.उनके भी इस बयान पर काफी विवाद हुआ था.

रविवार को ही ली थी मंत्री ने शपथ

बता दें कि राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली और राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने इन विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. इनमें से 11 विधायकों ने कैबिनेट व चार विधायकों ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली थी. कांग्रेस सरकार अगले महीने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे करने जा रही है और मंत्रिमंडल में यह पहला फेरबदल है जिसे पार्टी आलाकमान द्वारा क्षेत्रीय व जातीय संतुलन के साथ साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.  राज्यपाल मिश्र ने विधायक हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंद राम मेघवाल व शकुंतला रावत को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई. वहीं, जाहिदा खान, बृजेंद्र ओला, राजेंद्र गुढ़ा व मुरारीलाल मीणा को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी. शपथ लेने के बाद अब राजेंद्र गुढ़ा के इस बयान ने उन्हें विवादों में ला दिया है.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें - गौतम गंभीर को मिली 'जान से मारने' की धमकी

Featured Video Of The Day
IND vs AUS: Team India के आगे नतमस्तकहुए कंगारू, Perth Test में भारत की 295 रनों से बड़ी जीत