मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 7 की मौत, 14 घायल

इस सड़क हादसे में घायल 9 लोगों को आगे के इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है और अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसा उपनी पेट्रोल पंप के पास तड़के करीब 2.30 बजे हुआ.
सीधी:

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार तड़के एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि यह घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास तड़के करीब 2.30 बजे हुई. उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार लोग मैहर की ओर जा रही थे. जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में एसयूवी में सवार सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए. 9 घायलों को आगे के इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है और अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत

जिला मुख्यालय शहर के बाहरी इलाके में रविवार को एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह हादसा चित्रदुर्ग तालुका के सिबर गांव में हुआ. अधिकारियों ने कहा कि हादसे में कार में सवार बेंगलुरु निवासी सभी पांच लोगों की मौत हो गई.

Featured Video Of The Day
Bengal Elections से पहले Babri Masjid वाले Humayun Kabir की टेंशन क्यों बढ़ गई? | Mamata Banerjee