Video: डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार SUV, एक ही परिवार के 4 लोग समेत 5 लोगों की मौत

मदुरै जिले के एसपी अरविंद ने  बताया कि विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर तिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में एक तेज रफ्तार एसयूवी के मोपेड से टकरा जाने से मदुरै के विलापुरम के एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मदुरै में सड़क हादसा

तमिलनाडु में एक हाईवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद एक एसयूवी कई बार पलटी और इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें से चार एक ही परिवार के थे. मदुरै में पुलिस ने विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर हुई दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया. जिसमें यह साफ दिख रहा है कि एक सफेद एसयूवी धीमी गति से चलने वाले दोपहिया वाहन के पीछे बायीं लेन से तेजी से आगे बढ़ रही है, इससे पहले कि वह मोपेड से टकराती और कंक्रीट के डिवाइडर से जा टकरा जाती है.

यह हादसे इतना जोरदार था कि हवा में सिर्फ धूल ही धूल था. फोर-लेन हाईवे के दूसरी ओर कार कई बार लुढ़का और सर्विस लेन पर जाकर गिरा. फुटेज में खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को एसयूवी के धातु के मलबे से बाल-बाल बचता हुआ दिखाया गया है.

मदुरै जिले के एसपी अरविंद ने  बताया कि विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर तिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में एक तेज रफ्तार एसयूवी के मोपेड से टकरा जाने से मदुरै के विलापुरम के एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. 
 

Featured Video Of The Day
Stargate Project का भारत को कितना फ़ायदा मिलेगा ? | AI India | NDTV Xplainer