गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने दो दोस्तों को कुचला, एक की मौत; CCTV में कैद हुई घटना

तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुरुग्राम:

साइबर सिटी गुरुग्राम में मंगलवार को सड़क किनारे खड़े दो दोस्तों को स्कोडा कार ने कुचल दिला और मौके से फरार हो गया. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस अब इस हादसे की जांच में जुट गई है.

घटना के प्रत्यक्षदर्शी मोक्ष ने बताया कि वो मृतक हर्ष का पड़ोसी है. सुबह तीन बजे हर्ष ने उससे भूख लगने की बात कही. इस पर वह दोनों दिल्ली-जयुपर हाइवे पर बने चंचल ढाबे पर कुछ खाने के लिए पहुंच गए. ढाबा उनके घर ओम नगर से कुछ ही दूरी पर है. दोनों बाइक से वहां पहुंचे. ढाबे पर भीड़ ज्यादा थी, इसलिए वह इंतजार करने लगे.

Advertisement

मोक्ष ने बताया कि इसी बीच हर्ष का एक पुराना दोस्त मिल गया. हर्ष उससे बात करने के लिए सड़क के किनारे खड़ा हो गया. उसी दौरान एक स्कोडा गाड़ी वहां आई और हर्ष को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. कार काफी तेजी से जा रही थी. रफ्तार की वजह से एक अन्य युवक भी उसकी चपेट में आ गया. जिसे हाथ, पैर और कमर में गम्भीर चोटें लगी. वहां खड़े कुछ लोगों ने पकड़ने के लिए उस गाड़ी का पीछा भी किया, लेकिन चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

Advertisement

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War को लेकर NATO ने 3 देशों को दी चेतावनी | Breaking News | India | China | Brazil