झारखंड के देवघर में बड़ा सड़क हादसा, कांवड़ियों समेत 5 की मौत कई अन्य घायल

झारखंड के देवघर में सड़क हादसा हुआ है. हादसा मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में हुआ. घायल कांवड़ियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक सदर अस्पताल में 5 शवों को लाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसा मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में हुआ...
देवघर:

झारखंड के देवघर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें  5 कांवड़ियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. हादसा  मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में हुआ. घायल कांवड़ियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक सदर अस्पताल में 5 शवों को लाया गया है. एक दर्जन घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौत की संख्या बढ़ सकती है. स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने मरने वालों की संख्या 18 बताया है, लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु बाबाधाम से पूजा अर्चना करने बासुकीनाथ धाम जा रहे थे.

देवघर बस दुर्घटना में अभी तक 5 की मौत हो चुकी है, जिसमें 1 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. मृतकों में ड्राइवर भी शामिल हैं. इसके अलावा दर्ज़नों श्रद्धालु घायल हो गए है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी यात्री बाबाधाम से बासुकीनाथ धाम जा रहे थे. तभी देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के समीप बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में सवार घायल यात्री के अनुसार, ड्राइवर या तो नशे में था या फिर उसे नींद आ गयी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे रखी ईंटों से टकराई फिर ट्रक से टकरा गई. 

ट्रक पर एलपीजी सिलेंडर लोड थे. गनीमत रही की गैस सिलेंडर लोड गाड़ी ठीक ठाक है. अगर ये भी दुर्घटना की शिकार हो जाती, तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. देवघर के मोहनपुर में हुए इस हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है. 15 एम्बुलेंस के जरिये मृतकों और घायलों को पहुंचाया जा रहा है. 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बाबा धाम में भगवान शंकर के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक कामना महादेव प्रतिष्ठापित हैं. सावन के महीने में सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से लेकर जल लेकर 108 किलोमीटर लंबी यात्रा पैदल तय कर प्रतिदिन कांवरिए यहां जलार्पण के लिए पहुंचते हैं.

Featured Video Of The Day
Patna Atal Path पर भारी बवाल, VVIP काफिले पर हमला, पुलिस पर पथराव-आगजनी, Firing और लाठीचार्ज
Topics mentioned in this article