सड़क हादसा: कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 1 घायल

मृतकों में यूपी के जिला मथुरा गौसाना निवासी हेदर अली और विजय सिंह की पहचान कर ली गई है, जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घायल भी इनका साथी है, जिसकी पहचान सतीश के तौर पर की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने हादसे के विरोध में हाईवे पर जाम लगा दिया
पलवल:

सदर थाना अंतर्गत गांव फुलवाड़ी के नजदीक सड़क हादसे में स्विफ्ट गाड़ी सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भिजवा दिया, जबकि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. दो मृतकों और घायल की पहचान हो चुकी है. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने हादसे के विरोध में हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस के अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने जाम खोला.. 

महाराष्ट्र : ड्रेनेज में फंसे मजदूर को बचाने एक-एक करके उतरे छह लोग, चार की मौत

जानकारी के मुताबिक पलवल से होडल की तरह एक सिफ्ट गाड़ी जा रही थी. गांव फुलवाड़ी के नजदीक नेशनल हाईवे 19 पर ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गाड़ी सवार लोग कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे. मरने वालों में दो कि पहचान उनसे मिले आधार कार्ड से हो गई है और घायल की भी पहचान कर ली गई है, जबकि तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मृतकों में यूपी के जिला मथुरा गौसाना निवासी हेदर अली और विजय सिंह की पहचान कर ली गई है, जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घायल भी इनका साथी है, जिसकी पहचान सतीश के तौर पर की गई है. 

टला बड़ा हादसा : क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराया ट्रैक्टर, बिखर गए पुर्जे-पुर्जे, देखें Photos

मामले में मौके पर पहुंचे डीएसपी सतेंद्र ने बताया कि स्विफ्ट गाड़ी को गांव फुलवाड़ी के निकट एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. गाड़ी में सवार लोग पलवल से होडल की तरफ जा रहे थे लेकिन यह नहीं बता सकते कि वह कहां जा रहे थे. हादसे के विरोध में आसपास के ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था लेकिन उन्हें समझा दिया गया और समझाने के बाद जाम खोल दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर की एक फैक्‍ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariffs: India पर 25%, Pakistan 19%, Canada 35%, Global Economy पर संकट | Tariff War News
Topics mentioned in this article