बिहार में शराब पर नए आदेश को लेकर राजद ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आदेश के मुताबिक शराब पीने वालों को पुलिस जेल नहीं भेजेगी. इसके बजाय, अपराधियों को शराब माफिया के बारे में जानकारी देने के लिए कहा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजद प्रवक्ता ने कहा, ''शराब की तस्करी हो रही है, लोग मर रहे हैं, राज्य को राजस्व का नुकसान हो रहा है"
पटना:

बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मंगलवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की ताजा घोषणा का मजाक उड़ाया कि शराब पीते हुए पकड़े गए लोगों को जेल नहीं भेजा जाएगा. राजद प्रवक्ता (बिहार इकाई) मृत्युंजय तिवारी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार का नया फैसला कि शराब पीते हुए लोगों को जेल नहीं भेजा जाएगा, ''काफी हास्यास्पद'' है.

उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि शराबबंदी नीति ''राज्य में विफल रही है और इसे समाप्त किया जाना चाहिए.'' 

राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आदेश के मुताबिक शराब पीने वालों को पुलिस जेल नहीं भेजेगी. इसके बजाय, अपराधियों को शराब माफिया के बारे में जानकारी देने के लिए कहा जाएगा.

राजद प्रवक्ता ने कहा, ''शराब की तस्करी हो रही है, लोग मर रहे हैं, राज्य को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है और अब पुलिस भी शराबबंदी के नाम पर महिलाओं के कमरों में घुस रही है. यह विफल हो गई है और मैं कहता हूं कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए.” उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री राज्य में शराब माफिया के दबाव में काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:
शराबबंदी वाले बिहार में शराबियों को अब नहीं जाना पड़ेगा जेल, लेकिन माननी होगी सरकार की ये शर्त
बिहार : BJP विधायक के मुस्लिम विरोधी बयान को लेकर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने की निलंबन की मांग
बिहार में कांग्रेस को करारा झटका, सियासी तौर पर प्रभावी परिवार के सदस्‍य ऋषि मिश्रा RJD में शामिल

शराब पीने के आरोप में JDU पंचायत अध्‍यक्ष सहित 4 गिरफ्तार, नीतीश कुमार पर जमकर बरसे

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
1 January 2026 Rule Changes: 8th Pay Commission, LPG, PAN...1 जनवरी से लागू होंगे ये बड़े बदलाव
Topics mentioned in this article