लालू प्रसाद यादव की तबीयत पहले से बेहतर, फिर भी दिल्ली लाए जा सकते हैं

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति पहले से बेहतर है. फिलहाल वो पटना के पारस हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है. उन्हें आज बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाने की तैयारी भी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिलहाल खतरे से बाहर हैं.
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति पहले से बेहतर है. फिलहाल वो पटना के पारस हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है. उन्हें आज बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाने की तैयारी भी है.

लालू की तबीयत को लेकर पारस अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा. तलत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लालू जी की तबीयत पहले से बेहतर है और चिंता से बाहर भी. लालू प्रसाद यादव का क्रिएटिनिन लेवल और शुगर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. दिल्ली ले जाने की बात पर डॉ. तलत ने कहा कि यह परिवार का फैसला है औऱ अगर दिल्ली ले जाया जाता है तो तमाम तैयारियाँ पृरी की जाएगी.

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद को सोमवार को बीमार पड़ने पर पारस एचएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे रविवार को गिर पड़े थे जिससे उनके कंधे में फ्रैक्टर हो गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजद नेता तेजस्वी यादव को फोन किया था और उनके पिता व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: पवार Vs पवार की लड़ाई में पिस रहा Baramati का मतदाता | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article