'खुल्लमखुल्ला बेईमानी, बिहार चुनाव बहिष्कार' का विकल्प खुला... तेजस्वी बोले-सभी दलों से करेंगे बात, BJP ने घेर

Bihar Chunav: तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर अपना बयान फिर दोहराया है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग खुलेआम बेईमानी करेगा, गरीबों के वोट काटेगा तो क्या विकल्प रह जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Tejaswi Yadav on Bihar Election Boycott
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव बहिष्कार पर गंभीरता से विचार करने की बात कही
  • बोले, चुनाव आयोग खुली बेईमान कर रहा है. गरीब जनता का वोट काटा जा रहा है, फिर चुनाव का क्या मतलब
  • बीजेपी-जेडीयू ने घेरा तो कांग्रेस तेजस्वी यादव के समर्थन में उतरी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राजद नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है. तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू में ऐसा संकेत क्या दिया कि विपक्षी दलों ने उन्हें घेर लिया. तेजस्वी यादव ने कहा था, चुनाव बहिष्कार पर चर्चा हो सकती है.  हम लोग देखेंगे कि जनता क्या चाहती है. सब लोगों की क्या राय है. जब आप जब आपने बेईमानी से सब कुछ तैयार कर रखें है कि इसको इतना सीट देना है, उसको इतना सीट देना है तो चुनाव ही मत कराओ.

तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा, जब सब कुछ तय हो ही गया है, बेईमानी करना ही है, खुलेआम बेईमानी करना है... वोटर लिस्ट से लाखों का नाम काट देना है. इसी वोटर ने कई सरकारें चुनी हैं. जब बेईमानी करना है तो हम लोग मिलकर बहिष्कार पर विचार कर सकते हैं. हम महागठबंधन में सभी दलों से बात करेंगे. चुनाव का क्या मतलब रह जाएगा... जब जनता ही वोट नहीं देगी तो क्या मतलब रहेगा. हम लोग गंभीर होकर चुनाव बहिष्कार पर चर्चा कर सकते हैं. ये विकल्प हमारे पास खुला है... ये लोग मिले हुए हैं. ये असली खेला अभी ये लोग 1 अगस्त के बाद करेंगे. चुनाव आयोग नया खेला खेलने जा रहे हैं. हम लोगों की नजर है. जनता-गरीब का अधिकार छीनना है तो चुनाव का क्या मतलब है, ऐसे ही एक्सटेंशन दे दीजिए सरकार को...

जेडीयू बोली- क्या कोर्ट को प्रभावित करने की कोशिश
तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बड़ा आरोप लगाया है. त्यागी ने कहा, 28 तारीख को इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. क्या उन्हें कोर्ट पर भी भरोसा नहीं है. कहीं ये कोर्ट को प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं है , धमकी तो नहीं है ?

जरूरत पड़ी तो बड़े से बड़ा फैसला लेंगे- बिहार कांग्रेस अध्यक्ष
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, हम यह जंग जारी रखेंगे और जरूरत आई तो बड़े से बड़ा फैसला लेंगे. आने वाले वक्त में एक बड़ी लड़ाई की तैयारी है. हम आखिरी लिस्ट और कोर्ट के आदेश का इंतजार करेंगे. अगर वोटर के बड़े पैमाने पर नाम हटाए गए तो सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे. बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने चुनाव बहिष्कार के सवाल पर कहा कि सभी विकल्प खुले हैं , हम मिल जुलकर फैसला लेंगे. ये चुनाव आयोग का और ज्ञानेश कुमार का वोटर लिस्ट है.

हकीकत समझनी होगी-विजय सिन्हा
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिन्हा ने कहा, अब जाति की राजनीति नहीं चलेगी, जंगलराज के युवराज को समझना चाहिए कि उनकी पार्टी में भी जमीन से उठकर आने वाले कई नेता हैं. परिवारवाद और सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले बहुत दिनों तक राजनीति नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

तेजस्वी को जमीनी हकीकत पता चल गई-बीजेपी
RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा भी बोले हैं. उन्होंने कहा, अब जनता उनका बहिष्कार कर रही है, उनकी नीतियों का बहिष्कार कर रही है. ये अपनी हार को कबूल करने की आदत नहीं डाल पाए हैं. तेजस्वी को जमीनी हालात पता चल गए हैं. वो चुनाव हारने से पहले ही मैदान छोड़ने की सोच रहे हैं.

वो अंतिम विकल्प है- पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, अगर तेजस्वी ने ये बात कही है तो उन्हें स्वतंत्र बात करनी ही चाहिए. हमारा भरोसा सुप्रीम कोर्ट और संसद के साथ है. जब सारे रास्ते बंद हो जाएंगे... उस पर तेजस्वी ने कहा है कि वो अंतिम विकल्प है. उससे पहले हम सब लोग मिलकर दोनों सदनों से इस्तीफा देकर और सत्ता पक्ष को अकेले सदन चलाने दें.

Advertisement

चुनाव हारने के पहले ही दिया बयान-एलजेपी
एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, "बिहार चुनाव के बहिष्कार का ऐसे विरोध का उद्देश्य है कि वो लोग अपनी सफाई देना चाहते हैं कि चुनाव हारने के बाद उन्हें क्या कहना और करना है. महाराष्ट्र में जब चुनाव हुआ था, तब इन्होंने वोटों से छेड़छाड़ का राग अलापा था और पुनरीक्षण की बात कही थी. अब इनको फिर परेशानी हो रही है. ये भ्रम फैला रहे हैं कि यह वोटों की चोरी हो रही है.

तो हमारे पास कोई विकल्प नहीं रहेगा-मनोज झा
RJD सांसद मनोज झा ने कहा, भारत के चुनाव आयोग का रवैया अगर बांग्लादेश के इलेक्शन कमीशन जैसा होगा तो राजनीतिक दलों और जनता के पास कोई विकल्प नहीं रहेगा. वो एक भी विदेशी वोटर का नाम बता दें. अगर वो बिहारियों को बेदखल करनी की योजना बना रहे हैं तो आग से खेल रहे हैं.

Advertisement

वोटों के काटने पर लगे रोक
सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि जनता से चुनी सरकार है. अगर वोटों के अधिकार को छीना जाएगा तो हमारा कर्तव्य है कि हम लोगों के हितों की रक्षा करें. जो असंवैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं, लोगों के वोटों को काटा जा रहा है, उस पर रोक लगनी चाहिए.

हार कबूल कर ली-अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तेजस्वी के बयान और SIR मुद्दे पर कहा, " चुनाव में बहिष्कार बोलकर वो अपनी हार कबूल कर चुके हैं. बिहार में चुनाव आयोग ने जो आदेश दिया है, तो उस पर हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Janmashtami 2025: श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भक्तों की भारी भीड़, भक्तों की तबियत बिगड़ी | Mathura
Topics mentioned in this article