शादी के बाद नए फॉर्म में तेजस्वी, पिता की तरह करेंगे रैली की राजनीति, बेरोजगारी पर विरोध-प्रदर्शन

तेजस्वी ने बिहार के विशेष राज्य का दर्जा दिलाने पर भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि जब राज्य और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है, तब भी वो विशेष दर्जा नहीं दिलवा पा रहे. शादी के बाद पहली बार तेजस्वी पार्टी दफ्तर पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेजस्वी ने बिहार के विशेष राज्य का दर्जा दिलाने पर भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को नीतीश कुमार नीत राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां ‘ऊपर से नीचे' तक भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी.

विपक्ष के नेता ने कहा कि राजद पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मकर संक्रांति (14 जनवरी) के बाद एक बड़ी रैली का आयोजन करेगा. उन्होंने राज्य में नीतीश कुमार नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘बिहार में राजग सरकार मूक और बधिर है. केंद्र सरकार की एजेंसियों की हालिया रिपोर्ट में बिहार सरकार सभी संकेतकों पर विफल रही है.''

उन्होंने कहा, ‘‘ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार है. बिहार बेरोजगारी में पहले स्थान पर है और शिक्षा क्षेत्र पूरी तरह बर्बाद हो चुका है और राज्य में स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा चरमराया हुआ है.''

तेजस्वी ने बिहार के विशेष राज्य का दर्जा दिलाने पर भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि जब राज्य और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है, तब भी वो विशेष दर्जा नहीं दिलवा पा रहे. शादी के बाद पहली बार तेजस्वी पार्टी दफ्तर पहुंचे थे.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire 50 Updates: Indian Army | LOC | Vikram Misri | Shehbaz Sharif | Ind-Pak