ऋषि सुनक सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर काफी उत्सुक हैं : ब्रिटिश उच्चायुक्त

जी-20 अध्यक्षता के रूप में भारत की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर एलिस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है, कि भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारत ने एक दिसंबर 2022 को जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी. (फाइल)
नई दिल्ली  :

भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सितंबर में नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बहुत उत्सुक हैं. एलिस ने यहां एक कला प्रदर्शनी के पूर्वावलोकन के मौके पर ‘पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है कि भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. भारत ने एक दिसंबर, 2022 को जी-20 की अध्यक्षता संभाली थी. देशभर में इसकी लगभग 200 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनका समापन 9-10 सितंबर के शिखर सम्मेलन में होगा. 

जी-20 अध्यक्षता के रूप में भारत की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर एलिस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है, कि भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है.''

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, यूक्रेन पर रूसी हमले के कारण दुनिया इस समय काफी विभाजित है.''

उन्होंने भारत की ‘‘जीवंत'' संस्कृति और विविधता की प्रशंसा की जो दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रही है. 

ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘भारत दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने वाला एक अनूठा देश है. भारत ने हमेशा लोगों को आकर्षित किया है.''

ये भी पढ़ें:

* भारत और ब्रिटेन के बीच इसी साल हो सकता है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट: टॉप अधिकारी का दावा
* ऋषि सुनक ने 'बार्बी', 'ओपेनहाइमर' के बीच की वोटिंग और विनर रही...
* PM नरेंद्र मोदी एक बार फिर बने दुनियाभर के सबसे लोकप्रिय नेता, बाइडेन-सुनक-ट्रूडो पिछड़े

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला