क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार उत्तराखंड के रुड़की के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पंत घायल हो गए. इस खबर के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ी तस्वीरें साझा की जा रही हैं तो आला नेता, क्रिकेटर और ऋषभ पंत के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इस हादसे से व्यथित हैं और उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें पीएम मोदी ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राहत की खबर है कि ऋषभ पंत फिलहाल ठीक हैं.
पीएम मोदी ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद एक ट्वीट किया है. जिसमें पीएम ने लिखा, "जाने माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट से व्यथित हूं, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की कामना करता हूं."
बता दें कि रुड़की के पास ऋषभ पंत की मर्सिडीज दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसे खुद पंत चला रहे थे. हादसे के वक्त पंत अकेले कार में मौजूद थे. इस दुर्घटना के दौरान मर्सिडीज में आग लग गई और पंत विंडस्क्रीन तोड़कर बाहर निकले. पहले उन्हें रुड़की ले जाया गया, जहां से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भेज दिया गया है.
उतराखंड के डीजीपी ने NDTV को बताया कि ऋषभ पंत के एक पैर में फ्रेक्चर की संभावना है. उन्होंने बताया कि पंत की कार का सुबह करीब 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हुआ. घायल ऋषभ पंत के अनुसार, उन्हें झपकी आने से गाड़ी डिसबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी में आग लग गई.
ये भी पढ़ें :
* Rishabh Pant के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने की दुआएं, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक ने किए ट्वीट
* दोस्त धवन ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया, तो विराट, सचिन सहित कई दिग्गजों ने की ऋषभ के तेज स्वास्थ्य लाभ की कामना
* Rishabh Pant Car Accident : कार हादसे में घायल ऋषभ पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने किया ये ट्वीट