पहलवान सुशील कुमार पर 1 लाख रुपये का इनाम, हत्या के मामले में तलाश रही है दिल्ली पुलिस

दिल्ली की कोर्ट ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) और छह अन्य लोगों के खिलाफ दो दिन पहले गैर-जमानती वारंट जारी (Non-bailable warrant) किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Wrestler Sushil Kumar दो बार के ओलंपिक पदक विजेता हैं
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सुशील कुमार फरार हैं और उनकी सूचना देने के लिए दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम रखा है. उनके साथ अजय पर भी 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. सुशील कुमार ने दिल्ली की अदालत में अग्र‍िम जमानत के लिए अर्जी भी दी है जिस पर कल सुनवाई होगी. 

दिल्ली की कोर्ट ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) और छह अन्य लोगों के खिलाफ दो दिन पहले गैर-जमानती वारंट जारी (Non-bailable warrant) किया था. इस विवाद में एक पहलवान की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. इससे कुछ दिन पहले इसी मामले में सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था, ताकि वो देश छोड़कर भागने की कोशिश न करें.

दरअसल, सुशील कुमार का नाम भी प्राथमिकी में दर्ज है और वह फरार है. उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि सुशील को पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में छापे भी मारे गए. पीड़ितों का आरोप है कि झगड़े के समय सुशील वहां मौजूद था. पिछले मंगलवार को उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में 23 साल के सागर और उसके दो दोस्तों की कथित तौर पर कुछ अन्य पहलवानों ने बुरी तरह पिटाई की थी, जिसमें उसकी (सागर की) मौत हो गई थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि हमने अदालत से पहलवान सुशील कुमार और अन्य 6  आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया था. इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. इन सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं. पिछले रविवार की शाम एक लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था. पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों के बयान पहले ही दर्ज कर लिए हैं. यह झगड़ा दिल्ली के माडल टाउन इलाके में एक फ्लैट खाली करने को लेकर हुआ था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gurugram Road Rage: AI की मदद से बाइकर्स को मिला हमलावरों का सुराग, पुलिस को दी जानकारी
Topics mentioned in this article