Maharashtra: मातोश्री को गिफ्ट में दी गई 50 लाख की घड़ी, जांच में 2 करोड़ के गिफ्ट देने का भी जिक्र

पिछले कुछ दिनों से इस चर्चा ने जोर पकड़ा है कि यशवंत जाधव के घर से मिली डायरी में मातोश्री को दो करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये की घड़ी देने का भी जिक्र है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
छापेमारी में मालूम हुई गिफ्ट देने वाली बात
मुंबई:

आयकर विभाग ने पिछले महीने शिवसेना उपनेता और बीएमसी  स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव के यहां छापा मारा था. जिसके बाद ये खबर सामने आई कि इस दौरान बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस चर्चा ने जोर पकड़ा है कि यशवंत जाधव के घर से मिली डायरी में मातोश्री को दो करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये की घड़ी देने का भी जिक्र है.

इसी के साथ चर्चा ये भी है कि यशवंत जाधव ने बताया है कि मातोश्री मतलब उनकी माता जी. लेकिन बीजेपी इसे लेकर शिवसेना को घेरने में जुटी है, क्योंकि बांद्रा में ठाकरे परिवार जिस घर में रहता है उसे ' मातोश्री ' कहते हैं. तो क्या यशवंत जाधव ने ठाकरे परिवार को 2 करोड़ रूपये और 50 लाख की घड़ी भेंट की? बहरहाल यशवंत जाधव इस पर चुप हैं लेकिन कोंकण दौरे पर गए पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने यशवंत जाधव की डायरी में मातोश्री के उल्लेख पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों के सवाल पर कहा 'हमें तय करना है कि अफवाहों पर कितना विश्वास किया जाए. 

ये भी पढ़ें: COVID काल में लॉकडाउन उल्लंघन के सभी केस वापस लेगी महाराष्ट्र सरकार

आदित्य ठाकरे बोले कि अफवाह फैलाकर मानहानि, सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है,  यह एक राजनीतिक साजिश है. ये गंदी राजनीति बंद होनी चाहिए'. आदित्य ठाकरे ने भविष्य में बीजेपी के साथ जाने की संभावना के सवाल पर कहा कि आप ही तय करो अगर कोई बेवजह लगातार आपको परेशान करेगा तो आप क्या करोगे? गौरतलब है कि हाल ही में महाविकास आघाड़ी सरकार में उपमुख्यमंत्री और एन सी पी के बड़े नेता अजीत पवार ने बयान दिया है कि राजनीति में कोई स्थाई शत्रु या मित्र नही होता.

VIDEO: अंतरराष्ट्रीय नियमित उड़ानें शुरू, कोरोना के चलते दो साल से थी बंद | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Typhoon Podul Hits China: चीन में 'पोडुल' तूफान का कहर! 15,000 लोग घर छोड़ने को मजबूर