महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत, खाने के तेल की कीमतों में पिछले 10 से 15 दिन में मामूली गिरावट

दिल्ली की सबसे बड़ी थोक व्यापार की अनाज मंडी में खाने-पीने के तेल की कीमतों में पिछले 10 से 15 दिन में मामूली गिरावट दर्ज हुई है. दिल्ली के अनाज मंडी में पिछले करीब 5 दशक से खाने-पीने के तेल का व्यापार कर रहे रविंद्र गुलाटी ने एनडीटीवी से कहा, "पिछले 10 से 15 दिनों में सोयाबीन ऑयल थोक व्यापार में ₹5 प्रति किलो तक सस्ता हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

कई महीनों तक ऊंचे स्तर पर रहने के बाद आखिरकार महंगाई के मोर्चे पर सोमवार को राहत की खबर आई. थोक और खुदरा महंगाई दर दोनों में अक्टूबर महीने में गिरावट दर्ज़ हुई है. हालांकि, खुदरा महंगाई दर अब भी 6.77% पर बनी हुई है जो आरबीआई द्वारा निर्धारित 6% के टारगेट से ज्यादा है. वहीं, दिल्ली की सबसे बड़ी थोक व्यापार की अनाज मंडी में खाने-पीने के तेल की कीमतों में पिछले 10 से 15 दिन में मामूली गिरावट दर्ज हुई है.

दिल्ली के अनाज मंडी में पिछले करीब 5 दशक से खाने-पीने के तेल का व्यापार कर रहे रविंद्र गुलाटी ने एनडीटीवी से कहा, "पिछले 10 से 15 दिनों में सोयाबीन ऑयल थोक व्यापार में ₹5 प्रति किलो तक सस्ता हुआ है. पामोलिन ऑयल भी ₹5 प्रति किलो तक सस्ता हुआ है, जबकि सरसों की कीमतों में 2 से ₹3 प्रति किलो की गिरावट दर्ज हुई है.

दिल्ली के अनाज मंडी में खाने-पीने के तेल के व्यापार व्यापारी अमित ने एनडीटीवी से कहा, "अनाज मंडी में खाली पीने के तेल की कीमतों में फिलहाल कुछ स्थिरता आई है. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय खाने-पीने के तेल बाजार में कीमतों में उथल-पुथल का दौर जारी है. पिछले करीब 2 हफ्ते में खाने-पीने के तेल कुछ सस्ते जरूर हुए हैं. लेकिन इस उथल-पुथल का असर आने वाले दिनों में खाने-पीने के तेल की कीमतों पर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:-

Advertisement

Twitter को खरीदने के बाद काम के बोझ से परेशान हुए Elon Musk
कर्मचारी ने बॉस को भेजा त्यागपत्र, पढ़ने के बाद आप कहेंगे- ऐसे कौन रिजाइन करता है भाई?

Advertisement
Topics mentioned in this article