महाराष्ट्र कांग्रेस ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया

विधायक दल कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने इस प्रस्ताव को रखा था, जिसे सभी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने ये प्रस्ताव रखा जिसे सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी, इसके साथ कांग्रेस अध्यक्ष को प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष, एआईसीसी प्रतिनिधि चुनने का अधिकार देने का प्रस्ताव भी पास किया गया. 

विधायक दल कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने इस प्रस्ताव को रखा था, जिसे सभी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी. आज 19 सितंबर 2022 को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित राज्य प्रतिनिधियों की बैठक यशवंतराव चव्हाण सभागार, मंत्रालय पड़ोसी, मुंबई में आयोजित की गई.  

बैठक में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पल्लम राजू, प्रदेश प्रभारी एच. के पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक दल कांग्रेस पार्टी के नेता बालासाहेब थोरात, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण उपस्थित थे. 

बता दें कि तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) ने सर्वसम्मति से सोमवार को एक प्रस्ताव पारित करके राहुल गांधी से पार्टी का नेतृत्व करने का आग्रह किया. पार्टी की राज्य इकाई की आम परिषद की यहां हुई बैठक में टीएनसीसी के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें राहुल गांधी से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष का पद संभालने का आग्रह किया गया। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. 

टीएनसीसी ने ट्वीट किया, ‘‘टीएनसीसी के अध्यक्ष के एस अलागिरी द्वारा पेश एक प्रस्ताव में एआईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया गया और इस प्रस्ताव को टीएनसीसी की आम परिषद में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.'' इससे पहले गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत कई प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी से नेतृत्व करने का आग्रह करते हुए प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें -
--
 हिजाब मामला : याचिकाकर्ता के वकील ने कहा- औरंगजेब गलत था, क्या हम उसके जैसा ही बनना चाहते हैं?
-- यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर ट्रांसफर याचिका पर SC ने विचार करने से किया इनकार

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Good Times के Concert में Singer Qazi Touqeer ने Kashmir के Youth को दिया ये मैसेज
Topics mentioned in this article