आरक्षण की व्यवस्था पिछड़े लोगों के लिए; मंत्रियों, अफसरों को क्यों मिल रहा लाभ : ओमप्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उच्‍च अधिकारियों और मंत्रियों को आरक्षण का लाभ मिलने पर विरोध जताया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो).
बलरामपुर (उत्तर प्रदेश):

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने रविवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तथा उच्‍च अधिकारियों और मंत्रियों को आरक्षण के लाभ मिलने पर विरोध जताया है.

यहां सवाल उठाते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आज देश में जो डीएम, एसपी, डीआईजी, डीजीपी और मंत्री बन गया उसे आरक्षण की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने आरक्षण की व्यवस्था उनके लिए की थी जो पिछले पायदान पर हैं.

अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री का पद विरासत में मिला

एसबीएसपी प्रमुख रविवार को बलरामपुर जिले में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. राजभर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री का पद विरासत में मिला था.

उन्होंने आरोप लगाया, “पिछड़ों का सबसे ज्यादा हक लूटने वाले अखिलेश यादव हैं.” मंत्री बनाए जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि “दिल थाम कर बैठिए सब हो जाएगा.”

राजभर ने एक देश एक चुनाव की वकालत की

ओमप्रकाश राजभर ने एक देश एक चुनाव की वकालत करते हुए कहा कि चुनाव में बेमतलब देश का बहुत ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है. उन्होंने कहा कि एक देश और एक शिक्षा भी होनी चाहिए.

राजभर ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद दानिश अली पर की गई टिप्पणी का भी विरोध किया. उन्होंने कहा, “हम इस तरह के बयान के पक्ष में नहीं है, इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए.”

Advertisement

उन्होंने कहा, “इस मामले पर बीजेपी के बड़े नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा माफी मांगी जा चुकी है, इसलिए अब कोई सवाल नहीं बचता है क्योंकि किसी को फांसी तो दी नहीं जा सकती है.”

उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि “यह विधेयक पिछले दो दशकों से लटका पड़ा था लेकिन मोदी जी ने इसे लागू करने की नई शुरुआत की है.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sawan Somwar 2025: सावन का पहला सोमवार आज, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे मंदिर | Sawan First Monday
Topics mentioned in this article