गणतंत्र दिवस परेड 2022 की सर्वश्रेष्ठ झांकियों और सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ियों के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं. सर्वश्रेष्ठ राज्य झांकी के रूप में उत्तर प्रदेश ने बाजी मारी है. यूपी की झांकी को सर्वश्रेष्ठ चुना गया है जबकि लोकप्रिय श्रेणी में महाराष्ट्र जीता है. मंत्रालयों की श्रेणी में शिक्षा/कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय संयुक्त विजेता बने हैं. ऑनलाइन वोटिंग में डाक विभाग अव्वल रहा है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बीच केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता रहा. भारतीय नौसेना को तीनों सेनाओं में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते के रूप में चुना गया है जबकि लोकप्रिय श्रेणी में भारतीय वायुसेना ने बाजी मारी है.
गणतंत्र दिवस परेड 2022 की सर्वश्रेष्ठ झांकियों और सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए निर्णायकों के तीन पैनल बनाए गए थे.पैनलों के आकलन के आधार पर भारतीय नौसेना के मार्चिंग दस्ते को तीनों सेनाओं के बीच सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते के रूप में चुना गया है, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सीएपीएफ/अन्य सहायक बलों के बीच सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता नामित किया गया है.
Koo Appशिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय तथा नागर विमानन मंत्रालय की झांकियों को केन्द्रीय मंत्रालयों/विभागों की श्रेणी में संयुक्त विजेता घोषित किया गया है. शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की झांकी का विषय 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति' था, जबकि नागर विमानन मंत्रालय की झांकी 'उड़े देश का आम नागरिक' विषय पर केंद्रित थी। केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों की नौ झांकियां गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई थीं.आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (सीपीडब्ल्यूडी) की 'सुभाष @125' विषय पर केंद्रित झांकी को और 'वंदे भारतम्' नृत्य समूह को विशेष पुरस्कार श्रेणी के लिए चुना गया है
लोकप्रिय श्रेणी : इसके अलावा, पहली बार, आम जनता को 'माईगॉव मंच' के माध्यम से लोकप्रिय पसंद श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते और सर्वश्रेष्ठ झांकियों के लिए मतदान करने के लिए आमंत्रित किया गया. ऑनलाइन मतदान 25-31 जनवरी, 2022 के बीच आयोजित किया गया. अंतिम परिणामों के अनुसार, भारतीय वायु सेना के मार्चिंग दल को तीनों सेनाओं के बीच सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते के रूप में चुना गया है. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों/अन्य सहायक बलों के बीच सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल के रूप में घोषित किया गया.महाराष्ट्र को राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूप में चुना गया. महाराष्ट्र की झांकी ' महाराष्ट्र की जैव विविधता एवं जैव-प्रतीक' विषय पर आधारित थी. दूसरा स्थान उत्तर प्रदेश को मिला, जबकि 'जम्मू एवं कश्मीर बदलता रूप' विषय पर केंद्रित जम्मू-कश्मीर की झांकी तीसरे स्थान पर रही. संचार मंत्रालय/डाक विभाग की झांकी को केन्द्रीय मंत्रालयों/विभागों में सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूप में घोषित किया गया. इस झांकी का विषय 'भारतीय डाक: संकल्प @ 75 वर्ष- महिला सशक्तीकरण' था.
Featured Video Of The Day Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने