गणतंत्र दिवस परेड: अयोध्‍या के राम मंदिर का मॉडल गुजरा तो सम्‍मान में खड़े हो गए ज्‍यादातर लोग

पिछले साल अगस्‍त में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की विशेष उपस्थिति में संपन्‍न हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Republic Day 2021: उत्‍तर प्रदेश सरकार की झांकी अयोध्‍या में प्रस्‍तावित राम मंदिर पर केंद्रित थी
नई दिल्ली:

Republic day Parade: देश की राजधानी नई दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day 2021) के दौरान जब अयोध्‍या में प्रस्‍तावित भव्‍य राम मंदिर (Grand Ram temple planned at Ayodhya)की प्रतिकृति (Replica) वाली झांकी राजपथ से गुजरी तो मंत्रियों सहित वहां मौजूद ज्‍यादातर लोग खड़े हो गए और तालियां बजाकर इस झांकी का स्‍वागत किया. भगवान राम की जन्‍मभूमि मानी जाने वाली इस झांकी में दीपोत्‍सव और रामायण से जुड़ी विभिन्‍न कथाओं की झलक थी. झांकी के अग्रभाग में महर्षि वाल्‍मीकि की बड़ी प्रतिमा थी. उत्‍तर प्रदेश सरकार की इस झांकी में अयोध्‍या के दीपोत्‍सव सेलिब्रेशन को दिखाया गया था. 

देश की पहली महिला फाइटर पायलट ने गणतंत्र दिवस Fly-Past में दिखाए करतब

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्‍त में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की विशेष उपस्थिति में संपन्‍न हुआ था. प्रधानमंत्री ने अयोध्‍या पहुंचकर भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumipujan) किया और मंदिर की आधारशिला रखी. राम मंदिर का निर्माण वर्ष 2023 तक पूरा होने की संभावना है.

अयोध्या में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराकर शुरू किया गया मस्जिद का काम

यूपी सरकार के एक अधिकारी ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, 'अयोध्‍या हमारा पवित्र स्‍थान है और राम मंदिर के मुद्दे से हर कोई भावनात्‍मक रूप से जुड़ा हुआ है. हमारी झांकी में मंदिर के नगर अयोध्‍या की प्राचीन विरासत को दर्शाया गया है.' गणतंत्र दिवस की परेड को देश और पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते इस बार छोटा कर दिया गया था. गणतंत्र दिवस की परेड में 17 राज्‍यों और केंद्र शासित क्षेत्रों की झांकियां शामिल हुईं.

Advertisement

गणतंत्र दिवस: राजपथ के आसमान पर वायुसेना का गौरव

Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer