पीयूष जैन का मामला 52 करोड़ रुपये में 'निपटाने' संबंधी मीडिया रिपोर्ट आधारहीन : अधिकारी

डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलीजेंस ने इन अफवाहों का खंडन किया है कि उन्‍होंने इत्र कारोबारी यूपी के पीयूष जैन के पास से पिछले सप्‍ताह छापेमारी में बरामद करीब  ₹ 197.49 कैश और 23 किलो गोल्‍ड (अनुमानित कीमत करीब 11 करोड़ ) के लिए कुछ ले-देकर मामला निपटाने की पेशकश की थी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीयूष जैन के यहां से छापेमारी भी भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद हुआ था
नई दिल्‍ली:

डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलीजेंस ने इन अफवाहों का खंडन किया है कि उन्‍होंने इत्र कारोबारी यूपी के पीयूष जैन के पास से पिछले सप्‍ताह छापेमारी में बरामद करीब  ₹ 197.49 कैश और 23 किलो गोल्‍ड (अनुमानित कीमत करीब 11 करोड़ ) के लिए कुछ ले-देकर मामला निपटाने की पेशकश की थी.डीजीजीआई ने कहा कि उसकी ओर से बरामद कैश और संपत्ति को जैन के परफ्यूमरी कंपाउंड मैन्‍युफेक्‍चरिंग यूनिट का टर्नओवर मानने संबंधी रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलों पर आधारित और वास्‍तविकता से परे है. यह जांच को कमजोर  करने की कोशिश है .

डीजीजीआई ने इसके साथ ही जैन के इस दावे को भी खारिज किया है कि उससे टैक्‍स बकाया के रूप में 52 करोड़ रुपये देकर मामले का रफादफा करने बात कही गई थी. जैन को टैक्‍स चोरी के लिए गिरफ्तार कियाा गया है और उसके पास से बरामद राशि को सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्‍ट टैक्‍सेज एंड कंस्‍टम्‍स की सबसे बड़ी बरामदगी बताया जा रहा है. डीजीजीआई के बयान में कहा गया  है, ' मीडिया के कुछ वर्गों में आई रिपोर्टों में कहा गया है कि DGGI ने बरामद कैश को मैन्‍युफेक्‍चरिंग यूनिट (विनिर्माण इकाई ) के टर्नओवर के रूप में मानने  और इसके मुताबिक आगे बढ़ने का फैसला किया है. कुछ में तो यह भी कहा गया कि डीजीजीआई की मंजूरी के बाद अपने दायित्‍व (liability) को स्‍वीकार करते हुए पीयूष जैन ने 52 करोड़ रुपये की राशि जमा भी कर दी है.  '  

पीयूष जैन के घर चली रेड खत्म : 196 करोड़ कैश, 23Kg सोना समेत ये सामान बरामद

Featured Video Of The Day
BJP President: बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव में आ रही अड़चनों को बीजेपी-RSS कैसे दूर कर रहे हैं?
Topics mentioned in this article