नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, BJP बोली- आपके लिए "P" का मतलब सिर्फ "परिवार"

दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान है, यहां देश के पत्रकार, लेखक, रिर्सच स्टूडेंट नेहरू के समय की सरकारों और उनकी नीतियों व समकालीन देशों की किताबों को पढ़ते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
मध्य दिल्ली में तीन मूर्ति मार्ग पर स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का आधिकारिक तौर पर नाम बदल दिया गया है.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) का नाम बदल दिया है. अब इसे प्रधानमंत्री मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी नाम दिया गया है. नेहरू शब्द हटाए जाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान छिड़ गया है. दोनों पार्टियों के नेता जमकर बयानबाजी कर रहे हैं.

मध्य दिल्ली में तीन मूर्ति मार्ग पर स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर प्रधानमंत्री मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी करने का फैसला जून में लिया गया था. नेहरू म्यूजियम का नाम बदलने पर कांग्रेस ने कहा है कि प्रतिष्ठित संरचना का नाम बदलने के पीछे का उद्देश्य देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की विरासत को विकृत करना है. वहीं, बीजेपी ने वंशवाद के आरोप के साथ पलटवार किया है.

जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई, तो जवाहरलाल नेहरू से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक सभी प्रधानमंत्रियों की कालानुक्रमिक उपलब्धियों के लिए परिसर में एक प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम स्थापित किया गया था. इस म्यूजियम का उद्घाटन पिछले साल किया गया था.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने किया ये ट्वीट
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स हैंडल पर लिखा- "आज से एक प्रतिष्ठित संस्थान को एक नया नाम मिला है. विश्व प्रसिद्ध नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) प्रधानमंत्री स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय बन गया है. नरेंद्र मोदी के पास भय, जटिलताओं और असुरक्षाओं का विशाल बंडल, खासकर जब यह हमारे पहले और सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री की बात आती है. उनके पास नेहरू और नेहरूवादी विरासत को नकारने, विकृत करने, बदनाम करने और नष्ट करने का एक सूत्री एजेंडा रहा है. उन्होंने एन को मिटा दिया है और इसके स्थान पर पी डाल दिया है. वह पी वास्तव में क्षुद्रता और चिढ़ के लिए है. लेकिन वह स्वतंत्रता आंदोलन में नेहरू के विशाल योगदान और भारत की लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, वैज्ञानिक और उदार नींव के निर्माण में उनकी महान उपलब्धियों को कभी नहीं छीन सकते हैं. इस सबके बावजूद जवाहरलाल नेहरू की विरासत दुनिया को देखने के लिए जीवित रहेगी और वे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे."

Advertisement
Advertisement

जयराम रमेश की टिप्पणियों का कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने समर्थन किया. वहीं, इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया. पूनावाला ने गांधी परिवार पर चुटकी लेते हुए कहा, "पी का मतलब केवल परिवार है, न कि लोग (पीपुल)".

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिया जवाब
शहजाह पूनावाला ने कहा, "एक संग्रहालय, एक पुस्तकालय जो इस देश के सभी प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा, पहले प्रधानमंत्री से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री तक, लाल बहादुर शास्त्री से लेकर पीवी नरसिम्हा राव तक, एचडी देवेगौड़ा से लेकर इंद्र कुमार गुजराल तक- सभी ने इस देश को महान बनाया है. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है. कांग्रेस कह रही है कि इसका नाम एक परिवार के केवल एक प्रधानमंत्री के नाम पर रखा जाना चाहिए.''

Advertisement

पूनावाला ने पूछा,  क्या नेहरू की विरासत इतनी कमजोर थी कि एक संस्था का नाम सभी प्रधानमंत्रियों के नाम पर रखा जाए, तो उनकी विरासत ध्वस्त हो जाएगी". उन्होंने कहा, "यह परिवार को लोगों से ऊपर रखने की उनकी मानसिकता को दर्शाता है."

फ्लैगस्टाफ हाउस के नाम से जानी जाती थी इमारत
बता दें कि ब्रिटिश राज के दौरान फ्लैगस्टाफ हाउस के नाम से मशहूर इस इमारत का इस्तेमाल पहले ब्रिटिश सेना के कमांडर-इन-चीफ के निवास के रूप में किया जाता था. आज़ादी के बाद यह प्रधानमंत्री नेहरू का आधिकारिक निवास बन गया. उनके निधन के बाद इसे एक लाइब्रेरी और म्यूजियम में बदल दिया गया था.

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान है, यहां देश के पत्रकार, लेखक, रिर्सच स्टूडेंट नेहरू के समय की सरकारों और उनकी नीतियों व समकालीन देशों की किताबों को पढ़ते हैं. 
 

ये भी पढ़ें:-

नेहरु स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय की सोसाइटी का पुनर्गठन, कांग्रेस नेताओं को किया गया बाहर

प्रधानमंत्री संग्रहालय में "लोकतंत्र की जननी भारत" और पीएम मोदी के जीवन पर गैलरियां जल्द बनेंगी

जवाहरलाल नेहरू संग्रहालय का नया नाम बदलने पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight