बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की हत्या के आरोपी माफिया अतीक अहमद के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर तैयबा से भी हैं. पुलिस की तरफ से रिमांड कॉपी में इस बात का दावा किया गया है. रिमांड कॉपी में लिखा गया है कि अतीक ने कबूल किया कि इसके संबंध ISI एजेंट और लश्कर से हैं जो ड्रोन से हिंदुस्तान में हथियार भेजता है. अशरफ ने कबूल किया कि वो पंजाब में उन लोकेशन की पहचान करवा सकता है जहां से इसने अतीक के साथ जाकर हथियार खरीदे थे. ये हथियार पंजाब बॉर्डर पर फार्म हाउस में आते थे वहीं से जम्मू-कश्मीर भी आतंकियों को भेजे जाते थे.
रिमांड कॉपी में कहा गया है कि अशरफ और अतीक पाकिस्तान से ड्रोन से पंजाब की तरफ जो हथियार गिराए जाते हैं उसकी खरीद फरोख्त करते हैं. रिमांड में लिखा है पाकिस्तान की तरफ से पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियार गिराए जाते हैं और उस हथियार को आरोपी कुछ व्यक्तियों से खरीदते हैं. आरोपी जेल में रह कर उसकी पहचान नहीं करवा सकते इसलिए रिमांड जरूरी है, रिमांड पर लेने के बाद आरोपी को उस जगह पर लेकर जाना है ताकि उसकी पहचान हो सके.
अतीक अहमद की पांच दिन की पुलिस रिमांड मंजूर
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने बृहस्पतिवार को उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी तथा माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पांच दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) दिनेश गौतम की अदालत ने अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 167 के तहत अतीक अहमद और अशरफ की 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड स्वीकृत की.
अतीक अहमद के बेटे का एसटीएफ ने कर दिया एनकाउंटर
गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का यूपी पुलिस ने गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया. दोनों उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड थे. इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. एनकाउंटर झांसी में पारीछा डैम के पास हुआ. प्रशांत कुमार, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर (उत्तर प्रदेश) ने मीडिया ब्रीफिंग में इस एनकाउंटर की जानकारी दी. उन्होंने कहा- 'इनपुट थे कि रास्ते में काफिले पर हमला करके अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग की जा रही है. इसे देखते हुए स्पेशल फोर्सेस लगाई गई थीं.'
देर है अंधेर नहीं- उमेश पाल की मां
असद अहमद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की मां बोलीं- 'मेरे बेटे को सरेआम गोली मार दी. आज की कार्रवाई से हम लोगों को थोड़ी सी शांति मिली है. मेरे बेटे के हत्यारे मारे गए. ये जो 2 एनकाउंटर हुए हैं, उन्हें पाप की सजा मिली. देर है अंधेर नहीं है. योगीजी को धन्यवाद.'
ये भी पढ़ें-