Reliance Jio आईआईटी बॉम्बे के साथ 'भारत-जीपीटी' पेश करने की कोशिश में जुटी: आकाश अंबानी

Reliance Jio के चेयरमैन ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) उत्पादों एवं सेवाओं के हरेक क्षेत्र में बदलाव लेकर आएगी. एआई को सभी क्षेत्रों में लागू करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे के साथ मिलकर 'भारत-जीपीटी' कार्यक्रम पेश करने की कोशिश में लगी है. इसके अलावा रिलायंस जियो टेलीविजन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम भी लाने के बारे में विस्तार से गौर कर रही है. टेलीविजन ऑपरेटिंग सिस्टम की दिशा में कंपनी पिछले कुछ समय से काम कर रही है.

आकाश अंबानी ने आईआईटी बॉम्बे के 'टेकफेस्ट' को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के लिए विकास का परिवेश तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है और 'जियो 2.0' की संकल्पना पर पहले से काम चल रहा है.

उन्होंने कहा, 'हम आईआईटी, बॉम्बे के साथ मिलकर भारत जीपीटी कार्यक्रम लाने की परियोजना पर काम कर रहे हैं. हालांकि अभी जेनरेटिव एआई एवं विशाल भाषाई मॉडलों के साथ शुरुआती काम ही हुआ है. अगला दशक इन एप्लिकेशन से ही परिभाषित होगा.'

रिलायंस जियो के चेयरमैन ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) उत्पादों एवं सेवाओं के हरेक क्षेत्र में बदलाव लेकर आएगी. एआई को सभी क्षेत्रों में लागू करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.

इस मौके पर आकाश अंबानी  ने कहा कि जियो मीडिया क्षेत्र, वाणिज्य, संचार के अलावा उपकरणों के क्षेत्र में भी नए उत्पाद एवं सेवाएं लेकर आएगी. इसमें टेलीविजन के लिए जियो का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम लाने पर भी गंभीरता से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी 5जी निजी नेटवर्क की पेशकश को लेकर खासी उत्साहित है जिसमें किसी भी कंपनी को 5जी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने किस 'शख्श' के कहने पर किया Ambedkar सम्मान Scholarship का ऐलान
Topics mentioned in this article