"रेगुलेटर्स अपना काम करेंगे... ", अडाणी के स्टॉक को लेकर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने मुंबई में कहा कि रेगुलेटर्स अपना काम करेंगे. आपको पता ही है कि शुक्रवार को आरबीआई ने इस मामले पर क्या टिप्पणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अडाणी के स्टॉक को लेकर लेकर वित्त मंत्री ने दिया बयान
नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अडाणी ग्रुप के स्टॉक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि अडाणी के स्टॉक को लेकर कथित तौर पर जो गड़बड़ी की बात सामने आ रही है, उसकी जांच रेगुलेटर्स (नियामक) करेंगे. सरकार रेगुलेटर्स को अपना काम करेंने देगी. इसमे सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. 

निर्मला सीतारमण ने मुंबई में कहा कि रेगुलेटर्स अपना काम करेंगे. आपको पता ही है कि शुक्रवार को आरबीआई ने इस मामले पर क्या टिप्पणी की है. और आरबीआई से पहले बैंकों और एलआईसी ने  भी आगे आकर अपना बात रखी है. तो ऐसे में अब रेगुलटेर्स अपना काम करेंगे. और मैं आपके सामने ये साफ कर दूं कि देश में रेगुलेटर्स स्वतंत्र रूप से  बैगर किसी दबाव के काम करते हैं. और उन्हें सरकार की तरफ से जो सही है वो करने की पूरी छूट है. 

बता दें कि गोल्डमैन सैच (Goldman Sachs Group Inc.) और जेपी मोर्गन (JPMorgan Chase & Co.) ने कुछ ग्राहकों से कहा कि गौतम अडाणी के व्यापारिक साम्राज्य से संबंधित बांड कुछ संपत्तियों की ताकत के कारण मूल्य की पेशकश कर सकते हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को निवेशकों के साथ एक कॉल पर, गोल्डमैन सैक्स के ट्रेडिंग एग्जिक्यूटिव्स ने फर्म के विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अडाणी का कर्ज अल्पावधि में एक ऐसी मंजिल पर पहुंच गया और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के बॉन्ड मौजूदा कीमत पर दिलचस्प हो गए हैं.

Advertisement

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि यह सब कंपनी की संपत्ति के कारण हो रहा है. अडाणी के शेयर बेचने से पहले, जेपी मॉर्गन के क्रेडिट विश्लेषकों ने ग्राहकों के लिए एक नोट में कहा कि उन्होंने कुछ अडाणी ऑपरेटिंग कंपनियों के ऋण में मूल्य देखा है.

Advertisement

अडाणी की सिक्योरिटीज ने मौके की तलाश में बैठे निवेशकों का ध्यान खींचा है. अडाणी के शेयरों में तेज गिरावट और डेट में मंदी ने कुछ बॉन्डों को भी गिरा दिया. इसने सबसे बड़े वॉल स्ट्रीट बैंक के क्लाइंटों का ध्यान आकर्षित किया. भारतीय अरबपति को शॉर्ट सेलिंग करने वाली रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने ऐसे समय टारगेट किया है जब ग्रुप की प्रमुख प्रणेता अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के लिए एक इक्विटी बिक्री को लॉन्च किया था.

Advertisement

अडाणी की सिक्योरिटीज ने मौके की तलाश में बैठे निवेशकों का ध्यान खींचा है. अडाणी के शेयरों में तेज गिरावट और डेट में मंदी ने कुछ बॉन्डों को भी गिरा दिया. इसने सबसे बड़े वॉल स्ट्रीट बैंक के क्लाइंटों का ध्यान आकर्षित किया. भारतीय अरबपति को शॉर्ट सेलिंग करने वाली रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने ऐसे समय टारगेट किया है जब ग्रुप की प्रमुख प्रणेता अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने एक इक्विटी बिक्री को लॉन्च किया था.

Advertisement


Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: India-Pakistan Tension पर International Media ने भारत को लेकर क्या कुछ कहा?
Topics mentioned in this article