अपराधियों और अपराध से कमाने वालों को आश्रय देने से इनकार करें : भारत

ऑस्ट्रिया के वियना में 91वीं इंटरपोल महासभा में भारत के प्रतिनिधिमंडल ने लिया भाग

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारत के एक प्रतिनिधिमंडल ने वियना, ऑस्ट्रिया की वार्षिक इंटरपोल महासभा में भाग लिया. यह दुनिया में वरिष्ठ कानून प्रवर्तन अधिकारियों की सबसे बड़ी सभा है. इस वर्ष की महासभा, इंटरपोल की 100वीं वर्षगांठ की भी प्रतीक है एवं उस शहर में वापस लौटी है जहां से संगठन की स्थापना एक सदी पूर्व हुई थी. भारत के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद ने किया. इसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने भी भाग लिया.

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने संगठित अपराध, आतंकवाद, मादक पदार्थों की तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग, ऑनलाइन कट्टरपंथ, साइबर सक्षम वित्तीय अपराधों से निपटने एवं सही समय पर इन अपराधों को रोकने हेतु ठोस कार्रवाई के लिए इंटरपोल चैनलों के माध्यम से समन्वय बढ़ाने के लिए कई देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ चर्चा की. 

भारत ने अपराध, अपराधियों एवं अपराध से कमाई के लिए किसी भी सुरक्षित आश्रय स्थल से इनकार/अस्वीकार  करने की आवश्यकता पर बल दिया है. अंतरराष्ट्रीय न्यायिक क्षेत्रों  में सक्रिय आपराधिक संगठनों पर अंकुश लगाने के लिए समन्वित रणनीतियों की आवश्यकता पर विचार-विमर्श किया गया.

Advertisement

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ऑस्ट्रिया, यूएई, अमेरिका, यूके, नेपाल, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जापान, स्विट्जरलैंड, बांग्लादेश, सिंगापुर एवं  जाम्बिया के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस सहयोग के मामलों पर विस्तृत चर्चा की. पारस्परिक कानूनी सहायता एवं  प्रत्यर्पण अनुरोधों में तेजी लाने हेतु इंटरपोल चैनलों के माध्यम से आपराधिक जानकारी को बेहतर ढंग से साझा करने पर चर्चा की गई.

Advertisement

भारत ने इंटरपोल के विजन 2030 को अपनाने एवं इंटरपोल फ्यूचर काउंसिल के गठन का भी समर्थन किया. भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने समन्वय के तंत्र  को मजबूत करने पर इंटरपोल, यूरोपोल, प्रशांत द्वीप पुलिस संगठन के प्रमुखों एवं अमेरिकी वायु सेना विशेष जांच कार्यालय के वरिष्ठ कर्मियों के साथ भी चर्चा की.

Advertisement

महासभा इंटरपोल की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है एवं वैश्विक सुरक्षा, उभरती अपराध प्रवृत्तियों व अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए इसकी सालाना बैठक होती है.

Advertisement

सीबीआई को भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में नामित किया गया है एवं  यह इंटरपोल चैनलों के माध्यम से भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सभी अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग आवश्यकताओं का समन्वय करता है. भारत, 1949 में इंटरपोल में शामिल हुआ और संगठन का सक्रिय सदस्य रहा है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Waqf Law 2025 | Congress CWC Meeting | North India Heat Wave | Meerut Murder Case
Topics mentioned in this article