मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण महाअभियान के चौथे दिन वैक्सीनेशन में फिर रिकॉर्ड बना है. प्रदेश टीकाकरण में देश में अव्वल रहा है. शनिवार 26 जून की रात्रि 8 बजे तक करीब 9 लाख 64 हजार से अधिक व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी थी. एमपी में अब तक एक करोड़ 97 लाख से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है. 18 वर्ष से अधिक आयु की 30 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को टीके की पहली डोज लग चुकी है. इंदौर में 68 प्रतिशत, भोपाल में 60 प्रतिशत, शहडोल और उज्जैन में 44 प्रतिशत, जबलपुर में 41 प्रतिशत और ग्वालियर में 40 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है.
टीकाकरण महाअभियान में 21 से 25 जून तक इंदौर में 4 लाख 46 हजार 445,भोपाल में 2 लाख 60 हजार 633, उज्जैन में एक लाख 94 हजार 28 और जबलपुर में एक लाख 69 हजार 191 डोजेज लगाई गईं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना, दमोह, झाबुआ, मंडला, सीधी, बड़वानी, छिंदवाड़ा, सतना, भिंड, टीकमगढ़, खरगोन, अलीराजपुर, अनुपपुर, छतरपुर, मुरैना और आगर जिलों में टीकाकरण को गति देने के निर्देश दिए. एमपी के 35 जिले ऐसे हैं, जहाx एक भी नया पॉजिटिव केस नहीं आया है और प्रदेश में एक्टिव केस घटकर 1000 के नीचे आ गए हैं.
ऐसी स्थिति में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया गया है, हालांकि रात में कोरोना कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा. शनिवार को राज्य में कोरोना के 46 मामले मिले, 204 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. कुल 927 एक्टिव केस बचे हैं. मध्य प्रदेश देश में 31 वें नम्बर पर है. सात दिन की पॉजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत है. सरकार ने कहा है इसके बाद भी प्रदेश में कोरोना के टेस्ट कम नहीं होने दिये जाएंगे. प्रतिदिन 80 हजार टेस्ट आवश्यक रूप से किये जाएंगे.