क्‍या आपके फ़ोन पर भी आया 'इमरजेंसी अलर्ट'...? जानें- इसका मतलब

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आपदा के दौरान आपातकालीन संचार को बढ़ाने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए ब्राडकॉस्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण किया गया. मोबाइल आपरेटर्स ने आज तमाम लोगों को इस तरह का अलर्ट भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आपात स्थिति के दौरान समय पर लोगों को अलर्ट करना मकसद
नई दिल्‍ली:

भारत ने आज कई स्मार्टफोन पर टेस्ट फ्लैश भेजकर अपनी आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का परीक्षण किया. इस दौरान उपयोगकर्ताओं ने अपने फोन पर 'आपातकालीन चेतावनी' के साथ एक तेज बीप सुनी. दरअसल, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आपदा के दौरान आपातकालीन संचार को बढ़ाने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए ब्राडकॉस्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण किया गया है.

सरकारी सूत्र ने एनडीटीवी को बताया कि, सरकार अगले 6-8 महीनों में सेल ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी-आधारित आपदा चेतावनी प्रणाली शुरू करने की योजना बना रही है. कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल के दूसरे चरण का आज परीक्षण किया गया आने वाले महीनों में, सरकार टीवी, रेडियो और रेलवे स्टेशनों पर तत्काल आपदा अलर्ट/चेतावनी संदेश प्रसारित करने के लिए परीक्षण चलाने की योजना बना रही है.
 

आपात स्थिति के दौरान समय पर लोगों को अलर्ट करना मकसद
इस मैसेज में कहा गया, "यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया, एक सेंपल टेस्टिंग मैसेज है. कृपया इस संदेश को अनदेखा करें, क्योंकि आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. यह सेंपल टेस्ट पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर लोगों को अलर्ट करना है."

बीप सुन घबरा गए लोग...
यह संदेश आज दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर सभी एंड्रॉइड फोन पर आया. यह मैसेज देख और बीप की आवाज से पहले तो कुछ लोग घबरा गए. कुछ लोगों को लगा कि उनके फोन में कोई खराबी आ गई है. लेकिन कुछ देर बाद जब कई लोगों के फोन पर ये मैसेज आया और बीप की आवाज गूंजी, तो लोगों को समझ में आया कि माजरा क्‍या है.  

20 जुलाई को भी आया था इसी तरह का अलर्ट
दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने कहा कि मोबाइल ऑपरेटरों और सेल प्रसारण प्रणालियों की आपातकालीन चेतावनी प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे परीक्षण किए जाएंगे. सरकार भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए बेहतर तैयारी के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ काम कर रही है. भारत में फोन उपयोगकर्ताओं को 20 जुलाई को भी इसी तरह का परीक्षण अलर्ट मिला था. 

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट से क्या चाहते हैं देश के Startups? | Nirmala Sitharaman | NDTV India