कोरोना महामारी को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कई अहम घोषणाए कीं. इस दौरान पीएम ने कहा कि 21 जून से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों को भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी. अपनी बात को स्पष्ट करते हुए पीएम ने कहा कि देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा. अब तक देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिली है, अब 18 वर्ष की आयु के लोग भी इसमें जुड़ जाएंगे.
पीएम ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, 'सरकार ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा. महामारी के इस समय में, सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ, उसका साथी बनकर खड़ी है यानी नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा.' पीएम के इस ऐलान का व्यापक पैमाने पर हर किसी ने स्वागत किया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्रीजी द्वारा समस्त देशवासियों के लिए मुफ़्त वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए हम उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करते गरीब से गरीब व्यक्ति को मुफ़्त वैक्सीन लगे ये हमारा संकल्प है.'
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी द्वारा समस्त देशवासियों के लिए मुफ़्त वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए हम उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं। कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में मोदी जी की सरकार हर देशवासी के साथ खड़ी है। गरीब से गरीब व्यक्ति को मुफ़्त वैक्सीन लगे ये हमारा संकल्प है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 7, 2021
छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, सबके लिए मुफ्त टीकाकरण पर छह माह पहले ही अमल हो जाना चाहिए था. बहरहाल, देर आए, दुरुस्त आए.'
Free vaccination for all should have been implemented 6 months ago but 'Dair aaye durust aaye'. Central govt should not have made any changes in the vaccine policy earlier. 25% of vaccine doses allotted to private hospitals are a lot: Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo pic.twitter.com/AlR3lZ1dOO
— ANI (@ANI) June 7, 2021
आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा खिंचाई किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है. हम इसका स्वागत करते हैं. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद केंद्र सरकार आखिरकार 'जागी'.
After being pulled up by Supreme Court, Centre took this decision, we welcome it. Our demand was also to run a national immunisation drive, which was overlooked. After constant gruelling by SC, Centre has finally woken up: AAP MLA Raghav Chadha on free vaccination drive by Centre pic.twitter.com/5qZbGXkXh1
— ANI (@ANI) June 7, 2021
(2/2) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीवाली तक बढा़कर सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन देने का फैसला उपयोगी एवं सराहनीय है। इसके लिए मा0 प्रधानमंत्री को धन्यवाद। यह कोरोना से जंग जीतने में मददगार होगा।@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 7, 2021
पूर्व से केन्द्र सरकार द्वारा 45 वर्ष से उपर के लोगों के टीकाकरण हेतु मुफ्त टीका राज्यों को दिया जा रहा है। अब मा0 प्रधानमंत्री द्वारा 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण हेतु राज्य सरकारों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने एवं पिछले साल की तरह। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 7, 2021
उधर, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीवाली तक बढा़कर सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन देने का फैसले को सराहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए माननीय प्रधानमंत्रीजी को धन्यवाद. यह कोरोना से जंग जीतने में मददगार होगा