'देर आए दुरुस्त आए': सबको मुफ्त वैक्सीन के पीएम मोदी के ऐलान को हर किसी ने सराहा

अपने संबोधन में पीएम ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पीएम के 'सबके लिए फ्री वैक्‍सीन' के ऐलान का हर किसी ने स्‍वागत किया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना महामारी को लेकर राष्‍ट्र के नाम संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कई अहम घोषणाए कीं. इस दौरान पीएम ने कहा कि 21 जून से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों को भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी. उन्‍होंने कहा कि वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी. अपनी बात को स्‍पष्‍ट करते हुए पीएम ने कहा कि देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा. अब तक देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिली है, अब 18 वर्ष की आयु के लोग भी इसमें जुड़ जाएंगे.

पीएम ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाने का फैसला किया है. उन्‍होंने कहा, 'सरकार ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा. महामारी के इस समय में, सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ, उसका साथी बनकर खड़ी है यानी नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा.' पीएम के इस ऐलान का व्‍यापक पैमाने पर हर किसी ने स्‍वागत किया है. बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम के फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्रीजी द्वारा समस्त देशवासियों के लिए मुफ़्त वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए हम उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करते गरीब से गरीब व्यक्ति को मुफ़्त वैक्सीन लगे ये हमारा संकल्प है.'

Advertisement

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, सबके लिए मुफ्त टीकाकरण पर छह माह पहले ही अमल हो जाना चाहिए था. बहरहाल, देर आए, दुरुस्‍त आए.'

Advertisement
Advertisement

आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा खिंचाई किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है. हम इसका स्‍वागत करते हैं. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद केंद्र सरकार आखिरकार 'जागी'.

Advertisement

 

उधर, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीवाली तक बढा़कर सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन देने का फैसले को सराहा है. उन्‍होंने कहा कि इसके लिए माननीय प्रधानमंत्रीजी को धन्यवाद. यह कोरोना से जंग जीतने में मददगार होगा

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News