जनता दल यूनाईटेड (JDU) को छोड़ चुके बिहार के नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. उसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि ललन सिंह उसका जवाब देंगे. आरसीपी सिंह ने पत्रकारों से कहा कि, जेडीयू का आरजेडी (RJD) में विलय हो जाएगा. नीतीश के पास कोई विकल्प नहीं है. इसके बाद नीतीश कुमार ने सिंह की बात को खारिज कर दिया.
आरसीपी सिंह ने गोपालगंज की यात्रा के दौरान रास्ते में पत्रकारों से बातचीत की. आरसीपी सिंह से यह पूछने पर कि क्या अब भाजपा में शामिल होंगे? उन्होंने कहा कि ''अभी तो हम सड़क पर हैं. सब कार्यकर्ता बुला रहे हैं, जाएंगे, पूरे बिहार में घूमेंगे. कार्यकर्ताओं की जो राय होगी, उसके बाद निर्णय लिया जाएगा.''
बिहार के मुख्यमंत्री के बार-बार पलटी मारने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि, ''जो पलटी मार रहे हैं उनसे पूछिए. कितने बार पलटी मारेंगे, चार बार तो हो चुका- 1994, 2013, 2017 और 2022 में.''
क्या जेडीयू का आरजेडी में विलय हो सकता है? इस सवाल पर सिंह ने कहा कि, ''वह तो करेंगे ही, उनके पास ऑप्शन ही क्या है. वे (नीतीश कुमार) तो बिल्कुल शरणंम गच्छामी हो चुके हैं, बचता क्या है.''
नीतीश कुमार ने कहा कि ''पटना में मेट्रो का काम शुरू हो गया है. अंडरग्राउंड का काम भी शुरू हो गया है. हम लोगों का लक्ष्य है कि नीचे से ऊपर का काम शुरू हो. जो ओवरग्राउंड काम था उसको भी देख रहे हैं. अच्छा लग रहा है.'' आरसीपी सिंह की ओर से जेडीयू के आरजेडी में विलय होने की बात कहने पर नीतीश कुमार ने कहा, ''छोड़िए उसको...''
JDU छोड़ने पर RCP सिंह ने बिहार सीएम को घेरा, देखिए उन्होंने NDTV से क्या कहा?