रिजर्व बैंक ने डाइनर्स क्लब पर लगी रोक हटाई, नए ग्राहक जोड़ने की अनुमति दी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर लगी पाबंदियां हटाने के साथ ही उसे नए घरेलू ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की भी मंगलवार को अनुमति दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
रिजर्व बैंक ने डाइनर्स क्लब पर लगी रोक दी है. फाइल फोटो
मुंबई:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर लगी पाबंदियां हटाने के साथ ही उसे नए घरेलू ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की भी मंगलवार को अनुमति दे दी. रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि डाइनर्स क्लब पर लगी पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है. ‘‘हमारे परिपत्र के अनुपालन की दिशा में डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड की तरफ से उठाए गए संतोषजनक कदमों को देखते हुए नए घरेलू ग्राहक जोड़ने पर लगाई गई रोक तत्काल प्रभाव से हटा ली गई है.''

Bank Holidays November 2021 : इस महीने दीवाली, छठ पूजा जैसी बड़ी छुट्टियां, जानें कब-कब बंद रहेगा आपका बैंक

केंद्रीय बैंक ने गत 23 अप्रैल को डाइनर्स क्लब को अपने कार्ड नेटवर्क पर नए घरेलू ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था. यह कदम भुगतान प्रणाली डेटा के भंडारण संबंधी मानकों का पालन नहीं करने पर उठाया गया था. रिजर्व बैंक ने अप्रैल, 2018 में सभी भुगतान प्रणाली सेवाप्रदाताओं को छह महीने के भीतर यह सुनिश्चित करने को कहा था कि लेनदेन से संबंधित उनके समूचे डेटा या ब्योरे का सिर्फ भारत में ही मौजूद एक प्रणाली में भंडारण हो.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 10: Indore Violence | ED Raid Bhupesh Baghel | Canada New PM | Aurangzeb
Topics mentioned in this article