रतन टाटा के सबसे अच्छे दोस्त! दुनिया ने दुत्कारा, उन्हें सड़क से उठा दिल से लगाया

Ratan Tata Passed Away : रतन टाटा का निधन हो गया है. उन्‍हें कु्तों से बेहद लगाव था. जीवन भर उन्‍होंने बहुत से कुत्तों को अपनाया और उनके कल्‍याण के लिए काम किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रतन टाटा (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली :

Ratan Tata Passed Away: भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन हो गया है. कुछ लोगों के लिए रतन टाटा उद्योगपति से ज्‍यादा एक अच्‍छे इंसान थे. उनके दोस्‍तों, परिवार के सदस्‍यों और उनसे मुलाकात कर चुके बहुत से लोगों के पास इस बात का प्रमाण देने वाले हजारों किस्‍से हैं. रतन टाटा को जानवरों से भी हमेशा से ही लगाव रहा, खासतौर पर बहुत से कुत्तों को उन्‍होंने सड़क से उठाकर गले लगाया. कुत्तों से उनका यह लगाव कई मौकों पर सामने आया है. यहां तक की ताज होटल में भी स्‍ट्रीट डॉग की एंट्री पर कोई रोक नहीं है. 

कुछ सालों पहले एक शख्‍स ने मुंबई के ताज होटल और रतन टाटा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट की थी, जिसमें उन्‍होंने लिखा था कि रतन टाटा ने यह निर्देश दिए हैं कि उनके होटल प्रिमायसेस में कोई जानवर आता है तो उसे अच्छे से ट्रीट किया जाए. ताज होटल में अक्‍सर आप स्‍ट्रीट डॉग्‍स को घूमते देख सकते हैं.

Advertisement

बचपन से रहा है कुत्तों से प्रेम  

सोशल मीडिया पर कुछ वक्‍त पहले रतन टाटा ने अपनी दशकों पुरानी तस्‍वीरें पोस्‍ट की थीं, जिसमें उन्‍होंने अपने भाई के साथ एक पुरानी तस्‍वीर शेयर की थी. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दोनों भाई अपने पालतू कुत्ते को साइकिल पर बैठे कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे थे. उन्‍होंने बताया था कि यह तस्वीर 1945 की थी. 

Advertisement

Advertisement

टाटा समूह आवारा जानवरों की देखभाल में सबसे आगे 

वहीं टाटा संस का हेडक्‍वार्टर बॉम्बे हाउस कई आवारा जानवरों का घर है, जिनकी देखभाल समूह की ओर से की जाती है. 

Advertisement

कुत्तों के प्रेम के कारण ही शांतनु नायडू को रतन टाटा ने अपना सहायक बनाया था. रतन टाटा से नायडू ने अपने पहले स्‍टार्टअप मोटोपॉज के लिए फंडिंग की मांग के सिलसिले में मुलाकात की थी, जो स्‍ट्रीट डॉग्‍स के लिए रिफलेक्टिव कॉलर प्रदान करता था. 

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे रतन टाटा 

वहीं रतन टाटा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे और अपने मजेदार पोस्‍ट के जरिए लोगों का दिल जीत लेते थे. कुछ वक्‍त पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया था कि जिसके बाद लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की थी. रतन टाटा अपने एक पूर्व कर्मचारी से मिलने मुंबई से पुणे पहुंच गए थे. रतन टाटा जिस कर्मचारी से मिलने पहुंचे थे, उनके करीबी ने इस कहानी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर साझा किया था. 

लोग जब सफलता की सीढि़यां चढ़ने लगते हैं तो कल तक साथ खड़ा आदमी भी उन्‍हें दोयम दर्जे का नजर आता है. हालांकि रतन टाटा ऐसे लोगों से लंबी फेहरिस्‍त से बेहद अलग हैं. यही कारण है कि हमसे दूर जाने के बाद भी वो हमारे साथ हैं और लोगों के दिलों में हैं.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article