नीतीश कुमार को दी सलाह पर उपेंद्र कुशवाहा ने दी सफाई, कहा- JDU कार्यकर्ता मुझसे...

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि उनकी पार्टी पांच सितंबर को पटना में संविधान परिसीमन सुधार रैली आयोजित करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन जीत नहीं पाएगा, जनता को NDA पर भरोसा है.
  • कुशवाहा ने कहा है कि 5 सितंबर को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में संविधान परिसीमन सुधार को लेकर रैली आयोजित होगी.
  • उन्होंने कहा कि आरएलएम बूथ स्तर तक चुनाव की तैयारी कर रही है, जिससे NDA के चुनाव लक्ष्य को हासिल किया जा सके.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और राजद चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, इस बार उनकी दाल गलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा है कि जनता का भरोसा एनडीए पर ही है और जनता को पता है कि अगर कहीं कोई शिकायत है तो उसका समाधान भी एनडीए ही निकल पाएगा, महागठबंधन नहीं. उन्होंने कहा कि अगर राजद ऐसा सोच रही है कि पिछले बार के नतीजे से और बेहतर नतीजे उनके पक्ष में आएगा तो वह मुगालते में है, लेकिन दूर-दूर तक ऐसा नहीं होने वाला है.

राष्ट्रीय लोक मोर्चा की संविधान परिसीमन सुधार रैली कहां होगी

कुशवाहा सोमवार को पटना में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रविवार को समस्तीपुर में पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई थी. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में तय किया गया कि पांच सितंबर को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में संविधान परिसीमन सुधार को लेकर महारैली का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा,''विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक तैयारी चल रही है. हमारी पार्टी की तैयारी मजबूती से होगी, ताकि कोई चूक न हो. एनडीए ने जो लक्ष्य तय किया है, राष्ट्रीय लोक मोर्चा उसके लिए पूरी ताकत से तैयारी कर रही है.'' 

कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार जिस तरीके से कम कर रही है, हर गांव हर जिला में काम कर रही है, चाहे वह मुफ्त बिजली की बात हो या रोजगार या महिलाओं के आरक्षण की बात हो, यह सब जो निर्णय हुआ है इससे चारों तरफ काफी प्रशंसा की जा रही है. इसका परिणाम यह होगा कि चुनाव में नतीजे एनडीए के पक्ष में आएंगे. 

Advertisement

नीतीश कुमार को दी सलाह पर क्या बोले कुशवाहा

इस अवसर पर उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी गई नसीहत पर भी राय दी. उन्होंने कहा कि कल जो मैने पोस्ट किया था, उस पोस्ट की व्याख्या की कोई जरूरत नहीं है मैं बस जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं की मन की भावनाओं को अपने माध्यम से रखा था. उन्होंने कहा, "मैंने जो लिखा है, उसे जितनी बार पढेंगे, उसके अलग मतलब निकलेंगे. जेडीयू का आम कार्यकर्ता मुझसे जुड़ा हुआ है, इसलिए उसकी भावना मैंने लिखी." दरअसल कुशवाहा ने रविवार को कहा था कि नीतीश कुमार को अब जनता दल यूनाइटेड की कमान किसी और को सौंप देनी चाहिए. उनका इशारा नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को जेडीयू का अगला अध्यक्ष बनाने को लेकर था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को सरकार चलाने पर ध्यान देना चाहिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश कुमार को सलाह पर चढ़ा बिहार का सीयासी पारा, क्या चाहती हैं राबड़ी देवी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla का Axiom 4 Mission Space Mission को लेकर कैसे हुआ चयन? AVC ने बताया
Topics mentioned in this article