देखें VIDEO : 'राष्ट्रपत्नी' विवाद पर NDTV से क्या बोलीं कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी?

इस टिप्पणी को लेकर भाजपा ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में हंगामा किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी से की माफी की मांग.

New Delhi:

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को "राष्ट्रपत्नी" कहने पर भारी विवाद के बीच, सोनिया गांधी ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उनसे पूछा गया कि क्या वे अधीर रंजन चौधरी से माफी मांगने के लिए कहेंगी? इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद में एनडीटीवी से कहा, "उन्होंने पहले ही माफी मांग ली है.'

सत्तारूढ़ भाजपा ने टिप्पणी पर संसद के दोनों सदनों में कड़ी आपत्ति जताई. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कहा, 'भारत की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति के इस अपमान के लिए सोनिया गांधी को देश, आदिवासियों से माफी मांगनी चाहिए.' सत्ता पक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा को स्थगित कर दिया गया.

कांग्रेस नेता की 'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी पर ज़ोरदार हंगामा

राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'यह कांग्रेस द्वारा जानबूझकर किया गया एक लिंगभेदी अपमान था, जब पूरा देश पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति का जश्न मना रहा है.'

अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार सुबह माफी मांगते हुए कहा कि यह 'जबान फिसलने' की वजह से ऐसा हुआ है, जिसे  भाजपा "तिल का पहाड़ बना रही है.' चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने एक बार कहा था, केवल एक बार. यह जबान फिसलने से हुआ है. यह सत्तारुढ़ पार्टी की आदत है तिल का पहाड़ बनाना.'

स्मृति ईरानी ने लोकसभा में सोनिया गांधी से माफी की मांग करते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी आदिवासी महिला का सम्मान पचा नहीं पा रही है. आदिवासी विरोधी, महिला विरोधी, दलित विरोधी कांग्रेस ने सुप्रीम कमांडर ऑफ आर्म्ड फोर्स का अपमान किया है. सोनिया जी ने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर महिला के अपमान को मंजूरी दी. 'कांग्रेस देश से माफी मांगे. इस देश की गरीबों से माफी मांगे.'

Topics mentioned in this article