राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम लोगों के लिए जल्द ही खुलने जा रहा है. अमृत उद्यान 2 फरवरी को खुलेगा और 31 मार्च तक आप यहां की खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे. अमृत उद्यान को पूर्व में मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था. यहां की खूबसूरती देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. यह उद्यान उत्सव-1 के तहत खुलने जा रहा है.
सप्ताह में छह दिन खुलेगाअमृत उद्यान सप्ताह में छह दिन खुलेगा. सिर्फ सोमवार को रखरखाव के चलते इसे बंद रखा जाएगा.
विशेष व्यक्तियों के लिए विशेष दिनइस उद्यान में विशिष्ट श्रेणियों के लिए विशेष दिन निर्धारित किये गये हैं.
22 फरवरी : दिव्यांगजन
23 फरवरी: रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बल के जवान
1 मार्च : महिला और आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूह
5 मार्च : अनाथालयों के बच्चे
कितनी देर घूम सकेंगेअमृत उद्यान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दो स्लॉट होंगे. पूर्वाह्न स्लॉट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा, जिसमें वीकेंड पर 10 हजार लोगों को अनुमति दी जाएगी, वहीं अन्य दिनों में साढे सात हजार लोगों को अनुमति होगी. वहीं दोपहर का स्लॉट दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. इसमें वीकेंड पर 7500 और अन्य दिनों में 5000 लोगों को अनुमति दी जाएगी.
अमृत उद्यान में बिना किसी बाधा के आराम से घूमने का अनुभव सुनिश्चित करने के लिए आपको अपने स्लॉट पहले से बुक करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग की जा सकती है.
यहां पर प्रवेश निःशुल्क है. बावजूद इसके अमृत उद्यान घूमने के इच्छुक लोगों को आधिकारिक वेबसाइट से बिना किसी शुल्क के अपने टिकट प्राप्त करने होंगे. बिना वैध टिकट के किसी भी आगंतुक को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- यहां आने वाले आगंतुकों को सुविधा काउंटरों और राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 पर स्वयं सेवा कियोस्क पर अपना पंजीकरण कराना होगा.
- सभी आगंतुकों को नॉर्थ एवेन्यू और राष्ट्रपति भवन के चौराहे के करीब गेट नंबर 35 से एंट्री और एग्जिट कर सकेंगे.
- यहां आने वाले लोगों के लिए एग्जिट गेट पर फूड कोर्ट उपलब्ध होंगे.
- यहां आने वालों के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा उपलब्ध होगी, जो सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक हर 30 मिनट पर उपलब्ध होगी.
- अमृत उद्यान में बोनसाई गार्डन, म्यूजिकल फाउंटेन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन सहित विभिन्न आकर्षण मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें :
* प्रधानमंत्री का पूर्वोत्तर में शांति, विकास सुनिश्चित करने का अभियान सफल रहा : गृह मंत्री अमित शाह
* अमेरिका में सैकड़ों मंदिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मानने की तैयारी में जुटे
* अयोध्या धाम में 51 स्थानों पर 22 हजार से अधिक वाहनों की होगी पार्किंग, ड्रोन से होगी निगरानी