रेप पीड़िता की मां कांग्रेस प्रत्याशी, कुलदीप सेंगर की बेटी ने प्रियंका गांधी से कहा- ''मैं भी लड़ सकती हूं''

कांग्रेस ने उन्नाव विधानसभा सीट पर रेप पीड़िता की मां को टिकट दिया, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने वीडियो जारी किया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो).
वाराणसी:

कांग्रेस ने उन्नाव में रेप पीड़िता की मां को जैसे ही टिकट दिया, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने एक वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी को संबोधित करते हुए कहा है कि ''मैं भी लड़की हूं सच सबके सामने लाने के लिए मैं भी लड़ सकती हूं.'' इसके आगे भी उन्होंने कई बात कही हैं. ऐश्वर्या का सोशल मीडिया पर इस तरह से बयान देने का मतलब साफ है कि उन्नाव में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का परिवार इसमें मुख्य रूप से सामने आ सकता है. गौरतलब है कि पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पुत्री ऐश्वर्या सेंगर ने वीडियो में कहा है- ''प्रियंका गांधी जी, राजनीतिक दृष्टिकोण से शायद आपको अपना ये कदम एकदम सही लगे, मैं राजनीति तो नहीं जानती पर समाज और नैतिकता का धर्म इसके लिए आपको कभी माफ नहीं करेगा- ऐश्वर्या सेंगर. ''

ऐश्वर्या ने कहा है कि,  ''जिस मां-बेटी को आपने टिकट दिया है, उन पर 420, नकली टीसी बनवाने का मुकदमा दर्ज है. उसी में उनकी अभी-अभी जमानत भी खारिज हुई है. जिस परिवार को आप ने टिकट दिया है, उन पर दर्जनों से अधिक मुकदमे उन्नाव में ही दर्ज हैं. जब मेरी मां को टिकट मिला था तब तो आपकी पार्टी को सारा धर्म-अधर्म याद आ गया था.'' 

उन्होंने प्रियंका गांधी से कहा है कि,  ''इस मुकदमे में उन्होंने तीन बार समय बदला, पहले दोपहर के दो बजे, फिर शाम के 6 बजे, फिर रात के आठ बजे. ये एडमिटेड फैक्ट है कि उस समय मेरे पिता की लोकेशन 17 किलोमीटर दूर उनके उन्नाव कार्यालय में पाई गई. मेरे पिता नार्को टेस्ट को तैयार थे लेकिन इन्होंने नार्को टेस्ट को मना कर दिया. मैं आज भी सबके सामने कहती हूं कि अगर एक भी सबूत है मेरे पिता ने इनकी तरफ आंख उठा कर भी देखा है तो मेरे पूरे परिवार को फांसी की सजा सुना दी जाए.  एक परिवार को जो बर्बाद कर दे ऐसी राजनीति मेरा उन्नाव कभी नही स्वीकार करेगा. 10 मार्च को आपको इसका परिणाम भी दिख जाएगा. हमारे उन्नाव का आशीर्वाद मेरे साथ था और हमेशा रहेगा.''

Featured Video Of The Day
GST New Rates: रसोई से लेकर ट्रांसपोर्ट तक होगा बड़ा असर | जीएसटी की पूरी ABCD समझिए