पोलैंड की महिला से रेप, लंबे समय से ब्लैकमेल भी कर रहा था आरोपी, FIR दर्ज

अंबोली पुलिस ने आरोपी मनीष गांधी के खिलाफ 354A, 354 C , 509,506 के साथ आई टी एक्ट 67A , 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी अभी फरार है, पुलिस की खोज में लगी हुई है.
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने अंबोली इलाके में एक विदेशी महिला से बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार पोलैंड की महिला की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है. शिकायत के अनुसार आरोपी मनीष गांधी ने नवंबर 2016 से जनवरी 2022 के बीच कई बार महिला का यौन उत्पीड़न किया.

जब पीड़िता अंधेरी की एक कंपनी में काम करती थी, तब बार-बार उसके और अपने नाम की अश्लील कहानी बनाई और उसे व्हाट्सएप पर भेजी. इतना ही आरोपी मनीष गांधी ने अपनी नग्न तस्वीरें, वीडियो, अन्य अश्लील वीडियो भेजकर उसे शर्मिंदा किया. जब भी काम के लिए वो उसके साथ जर्मनी, गोरेगांव, दिल्ली और अन्य जगहों पर गया, तब भी उसने फोटो खींचकर उसे शारीरिक और मानसिक तकलीफ दी.

गन कल्चर के खिलाफ पंजाब की मान सरकार की बड़ी कार्रवाई : 813 हथियारों के लाइसेंस रद्द

आरोपी  पीड़िता को काफी समय से धमकी दे रहा था कि वो उसकी वीडियो और तस्वीरें उसके रिश्तेदारों और कंपनी के अन्य लोगों को भेज देगा. अंबोली पुलिस ने आरोपी मनीष गांधी के खिलाफ 354A, 354 C , 509,506 के साथ आई टी एक्ट 67A , 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन की नई ललकार...रूसी हमला धारदार ! | News Headquarter
Topics mentioned in this article