आखिर कब तक? बदलापुर और अकोला के बाद मुंबई में नाबालिग के साथ दरिंदगी

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने गुजरात में उसके साथ तीन बार और दुष्कर्म किया, जब लड़की 15 अगस्त को काफी देर होने के बाद घर नहीं लौटी तो परिवार वाले उसकी तलाश में जुट गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बदलापुर में बच्चियों के साथ यौन शोषण के बाद सड़कों पर उतरे लोग. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई के वकोला में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में वाकोला पुलिस ने  21 साल के शख्स के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गोरेगांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी और पीड़ित की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई.

आरोपी पीड़िता को अंधेरी में एक जगह ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में 15 अगस्त को वह उसे यह कहकर गुजरात ले गया कि वह उसे एक गांव में ले जा रहा है. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने गुजरात में उसके साथ तीन बार और दुष्कर्म किया, जब लड़की 15 अगस्त को काफी देर होने के बाद घर नहीं लौटी तो परिवार वाले उसकी तलाश में जुट गए लेकिन कुछ पता नहीं चला. कुछ दिनों बाद लड़की खुद ही घर लौट आई. वापस आने पर वह चुप थी और जब परिवार ने उससे पूछताछ की तो उसने घटना का खुलासा किया. 

आरोपी की पहचान करने के लिए पीड़िता ने इंस्टाग्राम से उसकी फोटो अपने परिवार को दिखाई. लड़के की पहचान होने के बाद वे पीड़िता को नजदीकी वकोला पुलिस स्टेशन ले गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 8 और 12 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक होटल में काम करता है और गोरेगांव इलाके में रहता है.

बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के बदलापुर और अकोला में भी नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. बदलापुर में दो नर्सरी क्लास की छात्राओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है और इसके चलते 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद बुलाया गया है. 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’
Topics mentioned in this article