रेप के दोषी राम रहीम ने दत्तक पुत्री हन्नीप्रीत का बदला नाम, अब इस नाम से जानी जाएंगी

हरियाणा की सुनारिया जेल में कारावास की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) की 40 दिन की पैरोल की अर्जी कुछ दिन पहले ही स्वीकार की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गुरमीत राम रहीम ने किया बड़ा ऐलान
नई दिल्ली:

रेप की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम  (Gurmeet Ram Rahim Singh)  ने अपनी दत्तक पुत्री हनीप्रीत इन्सां का नाम बदले का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि अब से हनीप्रीत इन्सां "रुहानी दीदी" के नाम से जानी जाएंगी. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राम रहीम ने कहा कि मेरी बेटी जिसका नाम हनीप्रीत इन्सां है, चुकि हर कोई उसे दीदी के नाम से पुकारता है. ऐसे में कई बार दुविधा हो जाती है कि आखिर किस दीदी की बात हो रही है. लिहाजा, अब मैंने  (Gurmeet Ram Rahim Singh) इनका नाम बदलने का फैसला किया है. अब से हनीप्रीत इन्सां  'रुहानी दीदी' के नाम से जानेंगे. और आप इन्हें रुह दीदी भी बोल सकते हैं. 

हरियाणा की सुनारिया जेल में कारावास की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) की 40 दिन की पैरोल की अर्जी कुछ दिन पहले ही स्वीकार की गई थी. आधिकारिक सूत्रों ने बीते शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह कदम आदमपुर विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले उठाया गया है. आदमपुर में तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं.इससे पहले, डेरा प्रमुख को जून में एक महीने की पैरोल पर रिहा किया गया था और फरवरी में उसकी तीन सप्ताह की फर्लो मंजूर की गई थी.

गुरमीत राम रहीम डेरा के सिरसा स्थित मुख्यालय में अपने आश्रम पर दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के दोष में 20 साल कारावास की सजा भुगत रहा है. उसे अगस्त 2017 में पंचकूला में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने दोषी ठहराया था.

Advertisement

गुरमीत राम रहीम को 2002 में डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने के लिए भी पिछले साल चार अन्य लोगों के साथ दोषी ठहराया गया था. डेरा प्रमुख और तीन अन्य लोगों को 2019 में 16 साल से अधिक समय पहले एक पत्रकार की हत्या के मामले में भी दोषी करार दिया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आज कच्ची कॉलोनियों में लोग सम्मानजनक जिंदगी जी रहे- Arvind Kejriwal