अभिनेत्री रान्या राव के पिता को कंपलसरी लीव पर क्यों भेजा गया, पढ़ें क्या है पूरा मामला

पुलिस महानिदेशक (कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम) के रामचंद्र राव की छुट्टी का आदेश शनिवार शाम जारी किया गया. इस आदेश में लीव पर भेजे जाने का कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रान्या राव के पिता पर हुआ एक्शन

गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री रान्या राव के लिए मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. पुलिस फिलहाल उनसे गोल्ड स्मगलिंग मामले में पूछताछ कर रही है. इधर, उनके सोतेले पिता डीजीपी के रामाचंद्रा राव को कंपलसरी लीव पर भेज दिया गया है. पुलिस महानिदेशक (कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम) के रामचंद्र राव की छुट्टी का आदेश शनिवार शाम जारी किया गया. इस आदेश में लीव पर भेजे जाने का कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है.

इस महीने की शुरुआत में,रान्या राव को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था, जब अधिकारियों ने उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया था. रान्या के पिता ने इस विवाद को लेकर कहा कि किसी भी अन्य पिता की तरह, जब मीडिया के माध्यम से मुझे इस बारे में पता चला तो मैं भी स्तब्ध और हताश हो गया. मुझे इनमें से किसी भी चीज़ के बारे में पता नहीं था. मैं और कुछ नहीं कहना चाहता. 

आपको बता दें कि DRI की पूछताछ के दौरान रान्या ने ये भी बताया है कि वह सिर्फ दुबई ही नहीं बल्कि यूरोप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट के देशों का भी दौरा कर चुकी हैं. DRI को रान्या ने बताया है कि उन्हें बीते कुछ समय से देश के बाहर के नंबर से अज्ञात फोन आते थे. 

ऐसा सिखे थे स्मगलिंग के गुर 

सूत्रों के अनुसार रान्या राव ने पुलिस को ये भी बताया है कि आखिर उसने स्मगलिंग करने के तरीके के बारे में कहां से जानकारी जुटाई थी. रान्या ने DRI को बताया है कि उसने स्मगलिंग करते समय सुरक्षा एजेंसियों की निगाह से कैसे बचा जाए इसके बारे में यूट्यूब पर सर्च किया था. साथ उसने गोल्ड को छिपाने के तरीकों के बारे में भी यूट्यूब वीडियो से ही सीखा था.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: किसी की बाल-बाल बची जान तो कोई बेसुध होकर अपनों को तलाश रहा | Dharali
Topics mentioned in this article