रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का अब 'समय' खराब, जयपुर में FIR; महाराष्ट्र साइबर ने भी किया तलब

India's Got Latent Controversy : ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले को लेकर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की बात कही. बताया कि वह इस वक्त देश से बाहर हैं. हालांकि, महाराष्ट्र साइबर ने समय रैना को कोई भी रियायत देने से मना कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का अब 'समय' खराब, जयपुर में FIR; महाराष्ट्र साइबर ने भी किया तलब
मुंबई:

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को पेश होने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा समन भेजा गया है. वहीं, समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर से गुजारिश की कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया जाए. हालांकि, साइबर सेल ने इसे अस्वीकर कर दिया है.  वहीं, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ जयपुर में भी केस दर्ज हुआ है.

रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मुखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा और बलराज घई को 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए समन जारी किया था. इलाहाबादिया ने जान से मारने की धमकियों का हवाला देते हुए समन की तारीख को तीन सप्ताह के बाद निर्धारित करने का अनुरोध किया. आयोग ने उनकी सुनवाई को छह मार्च 2025 को पुनर्निर्धारित कर दिया है.

समय रैना को राहत नहीं!

‘इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले को लेकर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की बात कही. बताया कि वह इस वक्त देश से बाहर हैं. हालांकि, महाराष्ट्र साइबर ने समय रैना को कोई भी रियायत देने से मना कर दिया. साइबर सेल ने समय रैना को कहा कि उन्हें खुद आकर अपना बयान दर्ज कराना पड़ेगा. सेल ने 18 फरवरी को समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल में आकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है.

महाराष्ट्र साइबर सेल समय रैना को दो बार समन भेज चुकी है. साइबर सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे. वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया था, जिसे बढ़ाकर सेल ने 18 फरवरी कर दिया है.

Advertisement

अन्य लोगों को भी समन भेजने की तैयारी

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे. शो में शामिल होकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और अश्लीलता के लिए साइबर पुलिस पहचाने गए अन्य लोगों को भी समन भेजने की तैयारी में है. इस लिस्ट में राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम भी शामिल हैं. वहीं, रणवीर इलाहाबादिया को साइबर सेल पहले ही समन भेज चुकी है.

Advertisement

पुलिस शो में शामिल सभी मेहमानों के एपिसोड वीडियो की जांच कर रही है, जिन मेहमानों ने अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी. मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस शो के प्रायोजकों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है. मामले में प्रतिभागियों को आरोपी बनाया जा सकता है. वहीं, दर्शकों को गवाह के तौर पर शामिल किया जाएगा.

Advertisement

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ‘इंडियाज गॉट लेटेंट' के निर्माताओं से शो की आगे की शूटिंग रोकने को कह सकती है. जानकारी के अनुसार, उन ज्यूरी को भी तलब किया गया है, जो इस शो में कभी न कभी आए हैं. वहीं, ‘अश्लील जोक्स' पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को समन भेजा है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने मामले को लेकर कहा कि यह सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल है. आयोग इसकी कड़ी निंदा करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir BREAKING: Udhampur में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
Topics mentioned in this article