एक दशक के सबसे सफल फिल्म निर्माताओं में शामिल ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) 100% स्वदेशी ब्रांड रामराज कॉटन (Ramraj Cotton) के नए चेहरे होंगे. रामराज कॉटन ने 'कंतारा' (Kantara) फिल्म के स्टार ऋषभ शेट्टी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इस कोलैबोरेशन के बाद ऋषभ शेट्टी रामराज कॉटन के शर्ट, धोती और कुर्ता को इंडोर्स करते दिखेंगे.
मल्टी टैलेंटेड ऋषभ शेट्टी की मास अपील बहुत अच्छी है. 'रामराज कॉटन' के ब्रांड एंबेसडर के रूप में ऋषभ शेट्टी भारत के शहरी और ग्रामीण हिस्सों में इस ब्रांड की विजिबलिटी और डिमांड बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे. 'रामराज कॉटन' के इस फैसले को मार्केट में एक स्वदेशी ब्रांड के तौर पर अपनी मौजूदगी मजबूत करने की ओर बढ़ाए गए कदम के तौर पर भी देखा जा रहा है.
'रामराज कॉटन' के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण ईश्वर ने कहा, "हम अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में रामराज परिवार में ऋषभ शेट्टी का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. उनकी व्यापक लोकप्रियता और दर्शकों के साथ जुड़ने की क्षमता उन्हें एक आदर्श भागीदार बनाती है."
वहीं, 'रामराज कॉटन' के साथ जुड़ने पर ऋषभ शेट्टी ने कहा, "मैं ट्रेडिशन और क्वालिटी के दूसरे नाम रामराज कॉटन के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं देशभर के मार्केट में इस ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए काफी उत्साहित हूं."
बता दें कि 'रामराज कॉटन' 100% स्वदेशी ब्रांड है. यह भारत का सबसे बड़ा कॉटन मैन्यूफैक्चरर, सप्लायर और एक्सपोर्टर है. कंपनी पुरुषों और बच्चों के लिए कॉटन, सिल्क और लिनन के शर्ट, धोती और इनर वियर तैयार करती है.
ये भी पढ़ें:-
कन्नड़ सुपरहिट फिल्म 'कंतारा' के निर्माता और निर्देशक को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत