रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह: आरएसएस कार्यकर्ताओं ने नागपुर मुख्यालय में 'दीपोत्सव' मनाया

एक अन्य कार्यक्रम में, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में यहां कोराडी महालक्ष्मी मंदिर में 6,000 किलोग्राम ‘राम हलवा’ तैयार किया गया. यहां बजाज नगर के एक मैदान में 100 कलाकारों ने 4,000 वर्ग फुट की रंगोली बनाई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव मनाने के लिए नागपुर के महल इलाके में स्थित संगठन के मुख्यालय में सोमवार शाम ‘दीपोत्सव' का आयोजन किया.
आरएसएस कार्यकर्ताओं ने दीये जलाए और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में भगवान राम के जयकारे लगाए.

एक अन्य कार्यक्रम में, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में यहां कोराडी महालक्ष्मी मंदिर में 6,000 किलोग्राम ‘राम हलवा' तैयार किया गया. यहां बजाज नगर के एक मैदान में 100 कलाकारों ने 4,000 वर्ग फुट की रंगोली बनाई.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई. मोदी ने इस क्षण को नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:-  
हीरो से जड़ित मुकुट, रत्नों की माला और सोने की पैजनियां... प्राण प्रतिष्ठा पर रामलला का भव्य श्रृंगार


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: NDTV पर विशेषज्ञों से जानें इसका पूरा निचोड़, समझें हर बात
Topics mentioned in this article