"...हमसे सलाह-मशविरा करना चाहिये था", एकनाथ शिंदे गुट और PRP के बीच गठबंधन को लेकर नाराज हुए रामदास आठवले

आठवले ने कहा, ‘‘प्रो. जोगेंद्र कावड़े हमारे अच्छे दोस्त हैं और हमने साथ काम किया है, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनसे गठबंधन करने से पहले हमसे सलाह-मशविरा करना चाहिये"

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

केंद्रीय मंत्री एवं आरपीआई (ए) प्रमुख रामदास आठवले ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट द्वारा महाराष्ट्र में ‘महायुति' भागीदारों से परामर्श किए बिना जोगेंद्र कावड़े के नेतृत्व वाली पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) के साथ गठबंधन करने पर रविवार को नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि गठबंधन करने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) से परामर्श किया जाना चाहिए था. आठवले ने कहा, ‘‘प्रो. जोगेंद्र कावड़े हमारे अच्छे दोस्त हैं और हमने साथ काम किया है, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनसे गठबंधन करने से पहले हमसे सलाह-मशविरा करना चाहिये था. नई पार्टियों का ‘महायुति' (महागठबंधन) में स्वागत है, लेकिन हमसे सलाह किए बिना और सीधे घोषणा किए बिना किसी को शामिल करना सही नहीं है.''

उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि गठबंधन को अंतिम रूप देने से पहले भाजपा से सलाह ली गई थी या नहीं. कावड़े और आठवले दोनों की राजनीति महाराष्ट्र में दलितों के इर्द-गिर्द केंद्रित है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करेंगे. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शिवसेना के शिंदे के नेतृत्व वाले गुट ने लोकसभा के पूर्व सदस्य एवं पूर्व एमएलसी कावड़े के साथ गठबंधन की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Delhi के LG की पुलिस कमिश्‍नर को चिट्ठी, अवैध बांग्‍लादेशियों के खिलाफ चलाएं अभियान | NDTV India
Topics mentioned in this article