खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे...: महाकुंभ पर चंद्रशेखर आजाद के बयान पर रामभद्राचार्य

चंद्रशेखर आजाद के बयान पर आध्यात्मिक नेता जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

महाकुंभ पर नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की ओर से दिए गए बयान पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने पटलवार किया है. सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बृहस्पतिवार को कहा था कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं.

चंद्रशेखर आजाद के बयान पर आध्यात्मिक नेता जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे.

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं. जिन्होंने पाप किए हैं, उन्हें ही जाना चाहिए. लेकिन क्या कोई यह बताता है कि कोई पाप कब करता है?

हालांकि, बाद में चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि हमारी पार्टी का स्टैंड स्पष्ट है. हम कर्म में भरोसा करते हैं. जिस पार्टी का एजेंडा धार्मिक है, उनको परेशानी होती है तो हो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं तो सदगुरु रविदास जी महाराज को मानता हूं, "मन चंगा तो कटोती में गंगा, मैं क्यों जाऊं मथुरा-काशी, मैं बेगमपुरा का वासी". मेरा मन साफ सुथरा है तो मुझे कहीं जाने की जरूरत नहीं है. मेरा मन इस देश के प्रति, इस देश के लोगों के प्रति, गरीबों के प्रति हर व्यक्ति के लिए और हर व्यक्ति के सम्मान के लिए है और उनकी परेशानी को हल करने के लिए है. बाकि जिसे जो सोचना है, कहना वो कहें. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं अपनी बात पर अठिग हूं.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result: बहुमत छप्परफाड़, NDA 200 के पार, जानें हर सीट का हाल | Elections With NDTV