बंगाल में रामनवमी जुलूस पर हमला, BJP सांसद ने वीडियो शेयर कर किया दावा, ममता सरकार को भी घेरा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते लिखा, 'शोभायात्रा से लौटते वक्त भगवा झंडा ले जाने के कारण हिंदुओं पर हमला किया. वाहनों पर पत्थर बरसाए गए. कारों के शीशे तोड़ दिए गए हैं..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कोलकाता में रामनवमी के जुलूस पर हमला हुआ है, जिसमें कुछ लोगों ने जुलूस में शामिल कार पर हमला कर शीशे तोड़ दिए. यह घटना उस वक्त हुई जब शहर में रामनवमी के मौके पर जुलूस निकाला जा रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते लिखा, 'शोभायात्रा से लौटते वक्त भगवा झंडा ले जाने के कारण हिंदुओं पर हमला किया. वाहनों पर पत्थर बरसाए गए. कारों के शीशे तोड़ दिए गए हैं.

Advertisement

सुकांत मजूमदार ने एक्स पर लिखा, 'रामनवमी जुलूस के वापस लौटने पर कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया गया. भगवा झंडा लेकर चलने की वजह से वाहनों पर पत्थर बरसाए गए. विंडशील्ड तोड़ दिए गए. अराजकता फैलाई गई. यह लक्षित हिंसा थी और पुलिस कहां थी?'

Advertisement

मजूमदार ने एक्स पर लिखा, 'यह कायरतापूर्ण निष्क्रियता एक बात साबित करती है. रामनवमी के दौरान एकजुट बंगाली हिंदुओं की दहाड़ ने व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है. ममता की लाड़ली “शांति वाहिनी” शांत नहीं है - वे घबराए हुए हैं. घबराए हुए हैं. भयभीत हैं! यह तो बस शुरुआत है. हम कोलकाता से वादा करते हैं- अगले साल, इससे भी बड़ा, जोरदार और शक्तिशाली रामनवमी जुलूस पार्क सर्कस से होकर निकलेगा और वही पुलिसवाले जो आज चुप रहे? वे हम पर फूल बरसाएंगे. इन शब्दों को याद रखें.'

Advertisement

वहीं, दूसरी तरफ इस घटना पर कोलकाता पुलिस ने स्पष्टीकरण दिया है. पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया, "पार्क सर्कस में हुई कथित घटना के संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी, न ही इलाके में ऐसी कोई गतिविधि हुई है. एक वाहन को नुकसान पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और व्यवस्था बहाल की. मामले की जांच के लिए केस दर्ज किया जा रहा है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Congress CWC Meeting | Bengal Teachers Scam Update | Waqf Bill | Trump Tariff | US