अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं. रामनगरी भगवान राम के आगमन के अवसर पर सज के तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत वीवीआईपी अतिथि अयोध्या पहुंच रहे हैं. शुभ मुहूर्त आज दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक का रहेगा. इस दौरान ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस अद्भुत, अविस्मरणीय और अलौकिक क्षण को और खास बनाने के लिए कई तैयारियां की गई हैं.
बताया जा रहा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होने वाली आरती के समय सभी अतिथियों के हाथ में घंटी रहेगी, जो आरती के समय सभी अतिथि बजाएंगे. ऐसा माना जाता है कि घंटी की ध्वनि से वातावरण सकारात्मक होता है. कल्पना कीजिए, जब हजारों रामभक्त एक साथ घंटियां बजाएंगे, तो वो क्षण कितना अद्भुत होगा...
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए आरती के समय सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में पुष्प वर्षा करेंगे. इसके अलावा कई टन फूलों से पूरी अयोध्या को सजाया गया है. आरती के समय हजारों घंटियों की ध्वनि के बीच जब आसमान से पुष्प वर्षा होती, तो पूरी अयोध्या किसी देव नगरी-सी प्रतीत होगी.
राम मंदिर परिसर में 30 कलाकार अलग-अलग भारतीय वाद्यों का वादन करते रहेंगे. एक समय वे सभी एक साथ वादन करेंगे. ये सभी भारतीय वाद्य होंगे. आरती के दौरान हजारों घंटियों की ध्वनि, पुष्प वर्षा और अलग-अलग भारतीय वाद्यों का एक साथ वादन... सोचकर ही मन प्रफुल्लित हो जाता है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधि 22 जनवरी को दोपहर में शुरू होगी. प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी. यह कार्यक्रम पौष माह के द्वादशी तिथि (22 जनवरी 2024) को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में हो रहा है.
ये भी पढ़ें :-