देशभर में आज रक्षाबंधन की धूम है. यूपी, बिहार समेत कई राज्यों की सरकारों ने महिलाओं को फ्री बस सफर का तोहफा दिया है. पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे अपने आवास पर बच्चों और शिक्षकों संग रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगे. वहीं साल 1970 में अपोलो 13 मिशन को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने वाले अंतरिक्ष यात्री जिम लवेल का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है. नासा ने कहा कि उन्होंने "एक संभावित त्रासदी को सफलता में बदल दिया" क्योंकि चंद्रमा पर उतरने काी नकी कोशिश स्पेसक्राफ्ट में हुए विस्फोट की वजह से रद्द हो गई थी, जबकि वह पृथ्वी से लाखों मील दूर था. वहीं ट्रंप और पुतिन की मुलाकात की तारीख सामने आ गई है. दोनों नेता 15 अगस्त को अलास्का में मिलेंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत आज दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. देश-दुनिया के पल-पल का अपडेट यहां जानें.
BREAKING NEWS LIVE UPDATES...
MP के रायसेन के निजी स्कूल में धर्म विशेष के शब्द पढ़ाने पर हंगामा
मध्यप्रदेश के रायसेन स्थित एक निजी स्कूल में बच्चों को ‘क’ से ‘काबा’, ‘म’ से ‘मस्जिद’ और ‘न’ से ‘नमाज’ जैसे धर्म विशेष के शब्द पढ़ाए जाने का मामला सामने आने से विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि रायसेन के वार्ड-तीन में संचालित ‘बेबी कान्वेंट स्कूल’ की प्राचार्या द्वारा छात्रों को कुछ पट्टी पहाड़े बांटे गए, जिनकी वर्णमाला में ‘क’ से ‘काबा’, ‘म’ से मस्जिद और ‘न’ से नमाज जैसे धर्म विशेष की सामग्री होने की जानकारी सामने आई.
मेरठ में मर्डर
रक्षाबंधन दिन मेरठ में आज सवेरे सवेरे कांड हो गया. दिन दहाड़े असलम को गोली मार दी गई. बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी. असलम की उम्र तीस साल बताई जा रही है. प्रिंस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछ ताछ की जा रही है. असलम के मर्डर की वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई है. जिसमें साफ़ साफ़ नज़र आ रहा है कि उसे किस तरह से गोली मारी गई है.
हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार
कानपुर की जेल से कैदी के फरार होने की खबर आ रही है. जाजमऊ क्षेत्र से डेढ़ साल पहले हत्या के जुर्म में आरोपी जेल भेजा गया था. खोजबीन में जेल का कोना-कोना रात दो बजे तक तलाशा गया,बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और जाजमऊ घर में पुलिस तैनात कर दी गई है. जेल से फरार कैदी की शिनाख्त जाजमऊ थानाक्षेत्र के ताड़बगिया मोहल्ले के अशीरुद्दीन पुत्र फजीरुद्दीन के रूप में हुई है. हत्या के मामले में शामिल अशीरुद्दीन का 14 जनवरी 2024 को डेढ़ साल पहले जेल भेजा गया था.
नागपुर में एक फ्लाईओवर निर्माण के लिए खुदाई करते समय मजदूरों को मानव कंकाल मिला
नागपुर के सक्कदरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत बेसा पावर हाउस के पास एक फ्लाईओवर के लिए खुदाई चल रही है.शुक्रवार को उस जगह पर मजदूरों द्वारा खुदाई करते समय एक मानव कंकाल मिला, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. इस घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया.साथ ही, फॉरेंसिक टीम के माध्यम से सभी कंकालों को फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है. यह कंकाल कितने पुराने हैं, महिला के हैं या पुरुष के, सभी मामलों की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही, कंकालों से शव की पहचान करने के प्रयास किए जाएंगे.
महाकाल के दर पर अर्जुन बिजलानी
रक्षाबंधन के महापर्व पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष भस्म आरती हुई है. इस अवसर पर सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया. पुजारी परिवार की महिलाओं ने भगवान महाकाल को राखी बांधी, वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भस्म आरती दर्शन करने पहुंचे. प्रसिद्ध टीवी कलाकार अर्जुन बिजलानी भी भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल के दर्शन किए.
कानपुर जेल से एक कैदी फरार
हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से एक कैदी फरार हो गया है. जेल से फरार कैदी की शिनाख्त जाजमऊ थानाक्षेत्र के ताड़बगिया मोहल्ले के अशीरुद्दीन पुत्र फजीरुद्दीन के रूप में हुई है. हत्या के मामले में शामिल अशीरुद्दीन का 14 जनवरी 2024 को डेढ़ साल पहले जेल भेजा गया था. कैदी की खोजबीन में जेल का कोना-कोना रात दो बजे तक तलाशा गया. बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और जाजमऊ घर में पुलिस तैनात कर दी गई है, लेकिन अभी तक कैदी का कुछ पता नहीं चल पाया है.
दिल्ली में हथियारों का जखीरा बरामद
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिनों पहले हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. पुलिस ने सरिता विहार इलाके से 10 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद कीहैं. बरामद सभी हथियार सॉफ्टिकेटेड वेपन हैं. एक्स्ट्रा मैगजीन भी बरामद की गई हैं. साउथ ईस्ट दिल्ली के STF टीम के एक्शन के दौरान ये हथियार बरामद किये गए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति मुर्मू ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस मौके पर हम एक समृद्ध देश के निर्माण का संकल्प लें, जहां प्रत्येक महिला सुरक्षित महसूस करे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, 'सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं.'
धराली में रेस्क्यू...चिनूक द्वारा दो जेनरेटर हर्षिल पहुंचे
उत्तराखंड के धराली में जिंदगी की जंग जारी है. लोगों को बचाने के लिए कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं. आज सुबह से ही UCADA (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) के हेलीकॉप्टरों द्वारा रेस्क्यू अभियान तत्परता के साथ संचालित किया जा रहा है. चिनूक द्वारा दो जेनरेटर हर्षिल अभी-अभी पहुंचाए गए हैं.
दिल्ली में भारी बारिश, दिन में छाया अंधेरा
दिल्ली एनसीआर में इस समय भारी बारिश हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जिससे दिन में ही अंधेरा हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है.
रामलला को बांधी राखी...
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रक्षाबंधन त्योहार की पूर्व संध्या पर भगवान रामलला और उनके भाइयों के लिए श्रृंगी धाम से राखियां लाई गईं. बहनों ने उन्हें राखी बांधी और रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.
जोधपुर में खाने वाली राखी!
राजस्थान में जोधपुर के मिठाई निर्माता खाने योग्य 'राखी' मिठाइयां बनाई हैं, जिन्हें रक्षाबंधन के अवसर पर कलाई पर बाँधा जा सकता है. यह एक नया एक्सपेरिमेंट हैं, जो लोगों को खासा पसंद आ रहा है.
दिल्ली-एनसीआर में हो रही झमाझम बारिश
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए आंधी-बारिश का अनुमान जताया था, जो कि सही साबित हुआ है.
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना
रक्षाबंधन पर दिल्ली-एनसीआर का मौसम खुशनुमा हो गया है. पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद शुक्रवार रात को अचानक झमाझम बारिश हो गई, जिससे दिल्लीवालों को कुछ हद तक गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली है
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एजवाइजरी
रक्षाबंधन के दिन घर से निकलने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एजवाइजरी जरूर देख लें. वरना आपको शुक्रवार की तरह ही घंटों सड़क पर जाम में फंसे रहना पड़ेगा.
अंतरिक्ष यात्री जिम लवेल का निधन
साल 1970 में अपोलो 13 मिशन को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने वाले अंतरिक्ष यात्री जिम लवेल का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है.
बच्चों संग रक्षाबंधन मनाएंगे पीएम मोदी
देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे अपने आवास पर बच्चों और शिक्षकों संग रक्षाबंधन मनाएंगे.