20 days ago
नई दिल्ली:

मुंबई में डेंगू के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. BMC के अनुसार, जून में 105 मामले दर्ज हुए थे, जबकि जुलाई में यह संख्या बढ़कर 708 हो गई, यानी करीब 500% की वृद्धि. इस साल डेंगू के कई गंभीर मामले बच्चों में सामने आए हैं. देशभर में आज रक्षाबंधन की धूम है. यूपी, बिहार समेत कई राज्यों की सरकारों ने महिलाओं को फ्री बस सफर का तोहफा दिया है. पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे अपने आवास पर बच्चों और शिक्षकों संग रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगे. वहीं साल 1970 में अपोलो 13 मिशन को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने वाले अंतरिक्ष यात्री जिम लवेल का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है. नासा ने कहा कि उन्होंने "एक संभावित त्रासदी को सफलता में बदल दिया" क्योंकि चंद्रमा पर उतरने काी नकी कोशिश स्पेसक्राफ्ट में हुए विस्फोट की वजह से रद्द हो गई थी, जबकि वह पृथ्वी से लाखों मील दूर था. वहीं ट्रंप और पुतिन की मुलाकात की तारीख सामने आ गई है. दोनों नेता 15 अगस्त को अलास्का में मिलेंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत आज दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. देश-दुनिया के पल-पल का अपडेट यहां जानें.

BREAKING NEWS LIVE UPDATES...

Aug 09, 2025 22:11 (IST)

इमरान मसूद ने पूर्व सांसद ST हसन को मेंटल बताया

कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने पूर्व सांसद ST हसन को मेंटल बताया है. मसूद ने कहा कि वे मानसिक रूप से विकृत हैं. मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद रहे हसन ने बयान दिया था कि दूसरे मजहब का सम्मान न होने की वजह से धराली में आपदा आई है.

Aug 09, 2025 20:52 (IST)

सोने की चेन छीनने के आरोपी गिरफ्तार

अंधेरे का फायदा उठाकर एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन छीनने की घटना में पुणे के सिंहगढ़ रोड पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या उन्होंने ऐसी और चोरी की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गोविंदा कुमार ओमप्रकाश, राहुल कुमार श्यामकुमार हैं. 

Aug 09, 2025 19:13 (IST)

अजय माकन की अगुवाई में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी अगले हफ़्ते पटना जाएगी

अजय माकन की अगुवाई में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी अगले हफ़्ते पटना जाएगी. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी 13 और 14 अगस्त को पटना में टिकट के गंभीर  दावेदारों से मिलेगी. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठित स्क्रीनिंग कमिटी में माकन के अलावा इमरान प्रतापगढ़ी, प्रणीति शिंदे और कुणाल चौधरी शामिल हैं.कांग्रेस करीब 55 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है.

Aug 09, 2025 19:02 (IST)

मुंबई एयरपोर्ट पर नेटवर्क फेलियर, सिस्टम डाउन

मुंबई एयरपोर्ट पर नेटवर्क फेलियर होने के कारण सभी सिस्टम ऑपरेट करने में दिक्कत हो रही है. चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया फिलहाल मैन्युअल मोड पर जारी है और आपातकालीन व्यवस्थाएं सक्रिय कर दी गईं हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर नेटवर्क ग्लिच होने की वजह से बोर्डिंग पास प्रिंट करने में समस्या आ रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी इसे फिक्स करने में जुटी है. फिलहाल मैन्युअली काम हो रहा है.

Aug 09, 2025 18:52 (IST)

तेजस्वी यादव दिल्ली से वापस पटना लौटे

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली से वापस पटना लौटे. तेजस्वी ने पटना आते ही अमित शाह पर बड़ा हमला बोला. बोले कि अमित शाह बिहार आकर एक ही बात बोलते हैं. बिहार के तरक्की के बारे में बात करें, बेरोजगारी,  महंगाई खत्म करने के बारे में बात करें. इसके बारे में तो कोई बात करना नहीं है. दिनभर लालू जी को और तेजस्वी को गाली देने से बिहार का भला होने वाला नहीं है. जब तक बिहार से बेरोजगारी, गरीबी, पलायन नहीं रुकेगा और बेरोजगारी या गरीबी खत्म नहीं होगा, महंगाई खत्म नहीं होगा,  शिक्षा, चिकित्सा की बात करते नहीं है, इन लोगों का केवल नकारात्मक राजनीति है, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.  

Aug 09, 2025 17:52 (IST)

15 अगस्त के पहले दिल्ली में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, यूपी का सप्लायर गिरफ्तार

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स  ने स्वतंत्रता दिवस और त्योहारों से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंटर-स्टेट हथियार तस्करी गैंग के सक्रिय सदस्य को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी का नाम अमित कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से 10 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 20  कारतूस और 17 मैगज़ीन बरामद की हैं. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी हेमंत तिवारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से STF की टीम को सूचना मिल रही थी कि मध्य प्रदेश के धार ज़िले से हथियारों की खेप दिल्ली-एनसीआर में भेजी जा रही है. इसी कड़ी में एक महीने तक निगरानी और खुफिया इनपुट जुटाने के बाद इंस्पेक्टर शिवकुमार की टीम   को पुख्ता खबर मिली कि आरोपी अमित कुमार जसोला में कॉन्टैक्ट से मिलने और हथियारों की सप्लाई करने आने वाला है. STF टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को एक बैग के साथ पकड़ लिया. तलाशी लेने पर बैग से हथियार और कारतूस बरामद हुए. अमित कुमार ने कबूल किया कि उसने यह हथियार मध्य प्रदेश के धार ज़िले के एक अवैध हथियार बनाने और सप्लाई करने वाले से लिए थे। वह पिछले दो साल में 150 से ज़्यादा पिस्टल दिल्ली-एनसीआर में बेच चुका है. उसने बताया कि वह एमपी से एक पिस्टल 12 से 15 हज़ार रुपए में खरीदता था और फिर इसे दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों को 30 से 40 हज़ार रुपए में बेचता था. अमित कुमार ग्रेजुएट है और उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले में एक निजी बैंक में रिकवरी एजेंट की नौकरी करता था। गांव के ही एक शख्स ने उसे इस गैरकानूनी धंधे में जल्दी पैसा कमाने के लालच में लगाया. पहले वह एक कैरियर के रूप में काम करता था, लेकिन बाद में खुद का नेटवर्क बनाकर सप्लाई शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरिता विहार थाने में मामला दर्ज किया है और गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है.

Advertisement
Aug 09, 2025 17:47 (IST)

कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा गिरफ्तार

कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा के बेहद करीबी और पूर्व पीएसओ जोगा सिंह की ड्रग्स तस्करी केस में गिरफ्तार किए गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से पंजाब पुलिस ने उन्हें पकड़ा है. 2015 के ड्रग्स केस में खुद सुखपाल खैहरा का भी नाम आया था. उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली हुई है. इस केस में फाजिल्का पुलिस ने पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह समेत 9 को दबोचा था. जिन के पास से 2 किलो हेरोइन, 24 सोने के बिस्किट और 2 पाकिस्तानी सिम बरामद हुए थे. इसी केस में जोगा सिंह का भी नाम सामने आया था, जो पिछले 10 साल से फरार थे. जोगा सिंह की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस की ड्रग्स के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता मिली है. अब जोगा सिंह से पूछताछ कर पूरा नेटवर्क तोड़ने की तैयारी है.

Aug 09, 2025 16:48 (IST)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम का दरवाज़ा खोलते ही करंट लगने से युवक की मौत

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम का दरवाज़ा खोलते ही करंट लगने से युवक की मौत हो गई है. रायगढ़ के श्रीवर्धन तालुका के दिघी इलाके की घटना है. एटीएम से पैसे निकालने गए 30 वर्षीय एक युवक की दरवाज़ा खोलते ही करंट लगने से मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान भावेश पोवाले के रूप में हुई है और वह श्रीवर्धन के कुडगांव का निवासी है. यह हादसा दिघी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में हुआ, करंट लगते ही भावेश बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे श्रीवर्धन तालुका में शोक की लहर दौड़ गई है और एटीएम के रखरखाव में लापरवाही को लेकर रोष व्यक्त किया जा रहा है.

Advertisement
Aug 09, 2025 16:30 (IST)

बारामती में एक प्रशिक्षण विमान में आई खराबी, कोई हताहत नहीं

बारामती में एक प्रशिक्षण विमान में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आ गई. अगला पहिया मुड़ गया. यह विमान रेड बर्ड प्रशिक्षण संस्थान का था. दुर्घटना सुबह लगभग 8:45 बजे हुई. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

Aug 09, 2025 16:29 (IST)

बहन ने मृत भाई की कलाई पर बांधी राखी

नासिक के वडनेर दुमाला गांव में एक बच्चे आयुष को तेंदुए ने मार डाला. आज रक्षाबंधन के दिन उसकी 9 साल की बहन ने अपने मृत भाई के हाथ पर राखी बांधी और आंसुओं के साथ उसे अलविदा कहा. यह दृश्य देखकर पूरा गांव शोक व्यक्त कर रहा है. शुक्रवार रात गांव में 3 साल का आयुष भगत जब घर के सामने खेल रहा था, तभी एक तेंदुआ उसे उठाकर ले गया. कुछ ही देर बाद उसका शव मिला. आज रक्षाबंधन है. बहन अपने भाई को राखी बांधकर त्योहार मनाना चाहती थी. अंतिम संस्कार से पहले अपने मृत भाई की कलाई पर राखी बांधी. वन विभाग ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है और नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Advertisement
Aug 09, 2025 14:47 (IST)

10 साल से फरार कांग्रेस विधायक के पूर्व पीएसओ जोगा सिंह गिरफ्तार

कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा के बेहद करीबी और पूर्व पीएसओ जोगा सिंह की ड्रग्स तस्करी केस में गिरफ्तारी हो गई है. दिल्ली एयरपोर्ट से उन्‍हें पंजाब पुलिस ने पकड़ा है. 2015 के ड्रग्स केस में खुद सुखपाल खैहरा का भी नाम आया था. उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली हुई है. इस केस में फाजिल्का पुलिस ने पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह समेत 9 को दबोचा था. इनके पास से 2 किलो हेरोइन, 24 सोने के बिस्किट और 2 पाकिस्तानी सिम बरामद हुए थे. इसी केस में जोगा सिंह का भी नाम सामने आया था, जो पिछले 10 साल से फरार थे.

Aug 09, 2025 14:44 (IST)

दिल्‍ली में भारी बारिश में दीवार गिरने से 7 की मौत

रक्षाबंधन के दिन तेज़ बारिश और जलभराव के चलते दिल्ली के जैतपुर में दीवार गिरी और मलबे में दबने से 7 लोगों की मौत हो गई. मारने वालो में 3 पुरुष, 2 महिला और 2 बच्चियों शामिल हैं. 

Advertisement
Aug 09, 2025 14:42 (IST)

मुंबई में डेंगू मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

मुंबई में डेंगू के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. BMC के अनुसार, जून में 105 मामले दर्ज हुए थे, जबकि जुलाई में यह संख्या बढ़कर 708 हो गई, यानी करीब 500% की वृद्धि. इस साल डेंगू के कई गंभीर मामले बच्चों में सामने आए हैं. यूरण से आए 7 वर्षीय बच्चे को 1 अगस्त को गंभीर डेंगू के लक्षणों के साथ जे.जे. अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां 4 अगस्त को उसकी मौत हो गई. वहीं, जुलाई के मध्य में होली फैमिली अस्पताल में 5 वर्षीय बच्चे की भी डेंगू से मृत्यु हुई. विशेषज्ञों के मुताबिक, पहले डेंगू के मामले मानसून के अंत में बढ़ते थे, अब शुरुआती दौर में ही तेजी से फैल रहे हैं, जिस से बीमारी का पैटर्न बदल रहा है. दूसरी बार डेंगू का संक्रमण होने पर डेंगू शॉक सिंड्रोम या हैमरेजिक डेंगू जैसी गंभीर स्थितियां बन सकती हैं, जो जानलेवा होती हैं, यानी दोहराया संक्रमण खतरनाक हो सकता है. 

Aug 09, 2025 14:39 (IST)

शिवराज सिंह चौहान ने पेड़ को बांधी राखी

रक्षा बंधन का त्‍योहार उमंग और उत्‍साह के साथ पूरे देशभर में मनाया जा रहा है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी पार्क भोपाल में पेड़ को राखी बांधी. शिवराज सिंह चौहान यहां पिछले 4 वर्षों से प्रतिदिन पौधारोपण कर रहे हैं. आज उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ को राखी बांधकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया है. 

Aug 09, 2025 14:23 (IST)

भारत ने मार गिराए थे पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करते हुए उसके छह विमान मार गिराए थे. भारत ने पाकिस्तान के जिन विमानों को मार गिराया, उनमें 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान शामिल थे. इनमें अलावा एक इंटेलिजेंस कलेक्ट करने वाला विमान भी भारतीय सेना ने ढेर किया है. शनिवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने यह जानकारी दी.

Aug 09, 2025 12:40 (IST)

MP के रायसेन के निजी स्कूल में धर्म विशेष के शब्द पढ़ाने पर हंगामा

मध्यप्रदेश के रायसेन स्थित एक निजी स्कूल में बच्चों को ‘क’ से ‘काबा’, ‘म’ से ‘मस्जिद’ और ‘न’ से ‘नमाज’ जैसे धर्म विशेष के शब्द पढ़ाए जाने का मामला सामने आने से विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि रायसेन के वार्ड-तीन में संचालित ‘बेबी कान्वेंट स्कूल’ की प्राचार्या द्वारा छात्रों को कुछ पट्टी पहाड़े बांटे गए, जिनकी वर्णमाला में ‘क’ से ‘काबा’, ‘म’ से मस्जिद और ‘न’ से नमाज जैसे धर्म विशेष की सामग्री होने की जानकारी सामने आई.

Aug 09, 2025 12:38 (IST)

मेरठ में मर्डर

रक्षाबंधन दिन मेरठ में आज सवेरे सवेरे कांड हो गया. दिन दहाड़े असलम को गोली मार दी गई. बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी. असलम की उम्र तीस साल बताई जा रही है. प्रिंस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछ ताछ की जा रही है. असलम के मर्डर की वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई है. जिसमें साफ़ साफ़ नज़र आ रहा है कि उसे किस तरह से गोली मारी गई है.

Aug 09, 2025 11:27 (IST)

हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार

कानपुर की जेल से कैदी के फरार होने की खबर आ रही है. जाजमऊ क्षेत्र से डेढ़ साल पहले हत्या के जुर्म में आरोपी जेल भेजा गया था. खोजबीन में जेल का कोना-कोना रात दो बजे तक तलाशा गया,बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और जाजमऊ घर में पुलिस तैनात कर दी गई है. जेल से फरार कैदी की शिनाख्त जाजमऊ थानाक्षेत्र के ताड़बगिया मोहल्ले के अशीरुद्दीन पुत्र फजीरुद्दीन के रूप में हुई है. हत्या के मामले में शामिल अशीरुद्दीन का 14 जनवरी 2024 को डेढ़ साल पहले जेल भेजा गया था. 

Aug 09, 2025 11:23 (IST)

नागपुर में एक फ्लाईओवर निर्माण के लिए खुदाई करते समय मजदूरों को मानव कंकाल मिला

नागपुर के सक्कदरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत बेसा पावर हाउस के पास एक फ्लाईओवर के लिए खुदाई चल रही है.शुक्रवार को उस जगह पर मजदूरों द्वारा खुदाई करते समय एक मानव कंकाल मिला, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. इस घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया.साथ ही, फॉरेंसिक टीम के माध्यम से सभी कंकालों को फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है. यह कंकाल कितने पुराने हैं, महिला के हैं या पुरुष के, सभी मामलों की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही, कंकालों से शव की पहचान करने के प्रयास किए जाएंगे.

Aug 09, 2025 11:13 (IST)

RSS प्रमुख मोहन भागवत को 30 बहनों ने बांधी राखी

आज रक्षा बंधन के अवसर पर क्षेत्रीय तिब्बतियन महिला संघ और भारत तिब्बत सहयोग मंच की बहनों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत को राखी बांधी. राष्ट्र सेविका समिति, महल परिसर निवासी दिशा समेत 30 बहनों ने भी राखी बांध कर उन्‍हें शुभकामनाएं दीं.

Aug 09, 2025 09:54 (IST)

कानपुर जेल से एक कैदी फरार

हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से एक कैदी फरार हो गया है. जेल से फरार कैदी की शिनाख्त जाजमऊ थानाक्षेत्र के ताड़बगिया मोहल्ले के अशीरुद्दीन पुत्र फजीरुद्दीन के रूप में हुई है. हत्या के मामले में शामिल अशीरुद्दीन का 14 जनवरी 2024 को डेढ़ साल पहले जेल भेजा गया था. कैदी की खोजबीन में जेल का कोना-कोना रात दो बजे तक तलाशा गया. बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और जाजमऊ घर में पुलिस तैनात कर दी गई है, लेकिन अभी तक कैदी का कुछ पता नहीं चल पाया है. 

Aug 09, 2025 09:52 (IST)

दिल्‍ली में हथियारों का जखीरा बरामद

दिल्ली में स्‍वतंत्रता दिवस से कुछ दिनों पहले हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. पुलिस ने सरिता विहार इलाके से 10 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद कीहैं. बरामद सभी हथियार सॉफ्टिकेटेड वेपन हैं. एक्स्ट्रा मैगजीन भी बरामद की गई हैं. साउथ ईस्ट दिल्ली के STF टीम के एक्शन के दौरान ये हथियार बरामद किये गए हैं. 

Aug 09, 2025 09:32 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति मुर्मू ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस मौके पर हम एक समृद्ध देश के निर्माण का संकल्प लें, जहां प्रत्येक महिला सुरक्षित महसूस करे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, 'सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं.'

Aug 09, 2025 08:40 (IST)

धराली में रेस्‍क्‍यू...चिनूक द्वारा दो जेनरेटर हर्षिल पहुंचे

उत्‍तराखंड के धराली में जिंदगी की जंग जारी है. लोगों को बचाने के लिए कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं. आज सुबह से ही UCADA (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) के हेलीकॉप्टरों द्वारा रेस्क्यू अभियान तत्परता के साथ संचालित किया जा रहा है. चिनूक द्वारा दो जेनरेटर हर्षिल अभी-अभी पहुंचाए गए हैं. 

Aug 09, 2025 08:09 (IST)

दिल्‍ली में भारी बारिश, दिन में छाया अंधेरा

दिल्‍ली एनसीआर में इस समय भारी बारिश हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जिससे दिन में ही अंधेरा हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है.

Aug 09, 2025 06:40 (IST)

रामलला को बांधी राखी...

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रक्षाबंधन त्योहार की पूर्व संध्या पर भगवान रामलला और उनके भाइयों के लिए श्रृंगी धाम से राखियां लाई गईं. बहनों ने उन्‍हें राखी बांधी और रक्षाबंधन का त्‍योहार मनाया. 

Aug 09, 2025 06:36 (IST)

जोधपुर में खाने वाली राखी!

राजस्थान में जोधपुर के मिठाई निर्माता खाने योग्य 'राखी' मिठाइयां बनाई हैं, जिन्हें रक्षाबंधन के अवसर पर कलाई पर बाँधा जा सकता है. यह एक नया एक्‍सपेरिमेंट हैं, जो लोगों को खासा पसंद आ रहा है. 

Aug 09, 2025 06:20 (IST)

दिल्ली-एनसीआर में हो रही झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए आंधी-बारिश का अनुमान जताया था, जो कि सही साबित हुआ है.

Aug 09, 2025 06:05 (IST)

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना

रक्षाबंधन पर दिल्ली-एनसीआर का मौसम खुशनुमा हो गया है. पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद शुक्रवार रात को अचानक झमाझम बारिश हो गई, जिससे दिल्लीवालों को कुछ हद तक गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली है

Aug 09, 2025 06:04 (IST)

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एजवाइजरी

रक्षाबंधन के दिन घर से निकलने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एजवाइजरी जरूर देख लें. वरना आपको शुक्रवार की तरह ही घंटों सड़क पर जाम में फंसे रहना पड़ेगा. 

Aug 09, 2025 06:02 (IST)

अंतरिक्ष यात्री जिम लवेल का निधन

साल 1970 में अपोलो 13 मिशन को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने वाले अंतरिक्ष यात्री जिम लवेल का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है

Aug 09, 2025 06:02 (IST)

बच्चों संग रक्षाबंधन मनाएंगे पीएम मोदी

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे अपने आवास पर बच्चों और शिक्षकों संग रक्षाबंधन मनाएंगे

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat के Retirement वाले बयान पर विपक्ष क्यों आगबबूला? | Sawaal India Ka