रक्षाबंधन : सोने-चांदी से बनीं राखी की धूम, कोलकाता में छाईं PM मोदी के चेहरे वाली राखियां

Raksha Bandhan 2021 : देश के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग तरह की राखियां लोगों का इंतजार कर रही हैं. कहीं सोने-चांदी की राखियां (Gold Silver Rakhi) लोगों की पसंद बनी हैं तो कहीं पर पीएम मोदी (PM Modi) के चेहरे वाली राखी पसंद आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Rakhi Special : सोने-चांदी और मोतियों से बनी राखियां मुंबई के बाजार में खूब बिक रहीं
नई दिल्ली:

देश भर में आज रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के मौके पर देश भर में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. हालांकि देश के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग तरह की राखियां लोगों का इंतजार कर रही हैं. कहीं सोने-चांदी की राखियां (Gold Silver Rakhi) लोगों की पसंद बनी हैं तो कहीं पर पीएम मोदी (PM Modi) के चेहरे वाली राखी पसंद आ रही हैं. इन्हें खरीदने के लिए बाजारों में बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं. 

महाराष्ट्र के नागपुर में ज्वैलरी शाॅप्स पर बड़ी संख्या में लोग राखी खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं, यहां पर सोने और चांदी से बनी राखियों की बेहद मांग देखी जा रही है.

एक जौहरी राकेश रोकड़े ने बताया कि हम सोने, चांदी और मोदी से बनी राखियां लेकर आए हैं, उन्होंने बताया कि इन राखियों को ब्रेसलेट की तरह भी पहना जा सकता है. हमें ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

रक्षाबंधन पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित कलाकार स्ट्रीट पर भी राखियां लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. यहां पर पीएम मोदी के चेहरे वाली राखी एक बार लोगों का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचती है. 

Happy Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को भेजें ये मैसेज और कहें Happy Raksha Bandhan

यहां बाजार में कई तरह ही राखियां हैं, जिमें पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी के चेहरे वाली राखियां भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. राखी खरीदने दुकान पर पहुंचे एक ग्राहक सरबोनी भट्टाचार्य ने कहा कि मैं पीएम मोदी के चेहरे वाली राखी खरीद रही हूं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article